मत्ती 9:31 - सरल हिन्दी बाइबल किंतु उन्होंने जाकर सभी क्षेत्र में येशु के विषय में यह समाचार प्रसारित कर दिया. पवित्र बाइबल किन्तु उन्होंने वहाँ से जाकर इस समाचार को उस क्षेत्र में चारों ओर फैला दिया। Hindi Holy Bible पर उन्होंने निकलकर सारे देश में उसका यश फैला दिया॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) परन्तु उन्होंने जाकर उस पूरे इलाके में येशु का नाम फैला दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर उन्होंने निकलकर सारे देश में उसका यश फैला दिया। नवीन हिंदी बाइबल परंतु उन्होंने बाहर जाकर उस सारे प्रदेश में उसकी चर्चा फैला दी। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर उन्होंने निकलकर सारे क्षेत्र में उसका यश फैला दिया। |
धनराशि लेकर पहरुओं ने वही किया जो उनसे कहा गया था. यहूदियों में यही धारणा आज तक प्रचलित है.
सारे सीरिया प्रदेश में उनके विषय में समाचार फैलता चला गया और लोग उनके पास उन सबको लाने लगे, जो रोगी थे तथा उन्हें भी, जो विविध रोगों, पीड़ाओं, दुष्टात्मा, मूर्च्छा रोगों तथा पक्षाघात से पीड़ित थे. येशु इन सभी को स्वस्थ करते जा रहे थे.
मसीह येशु ने लोगों को आज्ञा दी कि वे इसके विषय में किसी से न कहें किंतु मसीह येशु जितना रोकते थे, वे उतना ही अधिक प्रचार करते जाते थे.
प्रभु येशु आत्मा के सामर्थ्य में गलील प्रदेश लौट गए. नज़दीकी सभी नगरों में उनके विषय में समाचार फैल गया.
फिर भी प्रभु येशु के विषय में समाचार और भी अधिक फैलता गया. परिणामस्वरूप लोग भारी संख्या में उनके प्रवचन सुनने और बीमारियों से चंगा होने की अभिलाषा से उनके पास आने लगे.