Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 4:14 - सरल हिन्दी बाइबल

14 प्रभु येशु आत्मा के सामर्थ्य में गलील प्रदेश लौट गए. नज़दीकी सभी नगरों में उनके विषय में समाचार फैल गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 फिर आत्मा की शक्ति से पूर्ण होकर यीशु गलील लौट आया और उस सारे प्रदेश में उसकी चर्चाएं फैलने लगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 फिर यीशु आत्मा की सामर्थ से भरा हुआ गलील को लौटा, और उस की चर्चा आस पास के सारे देश में फैल गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 आत्‍मा के सामर्थ्य से सम्‍पन्न हो कर येशु गलील प्रदेश को लौटे और उनकी चर्चा आस-पास के समस्‍त क्षेत्र में फैल गयी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 फिर यीशु आत्मा की सामर्थ्य से भरा हुआ गलील को लौटा, और उसकी चर्चा आस पास के सारे देश में फैल गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 फिर यीशु आत्मा के सामर्थ्य से भरा हुआ गलील को लौटा और उसकी चर्चा आस-पास के सभी क्षेत्रों में फैल गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 4:14
10 क्रॉस रेफरेंस  

यह मालूम होने पर कि बपतिस्मा देनेवाले योहन को बंदी बना लिया गया है, येशु गलील प्रदेश में चले गए,


यह समाचार सारे क्षेत्र में फैल गया.


किंतु उन्होंने जाकर सभी क्षेत्र में येशु के विषय में यह समाचार प्रसारित कर दिया.


योहन के बंदी बना लिए जाने के बाद येशु, परमेश्वर के सुसमाचार का प्रचार करते हुए गलील प्रदेश आए.


तेजी से उनकी ख्याति गलील प्रदेश के आस-पास सब जगह फैल गई.


जब शैतान प्रभु येशु को परीक्षा में डालने के सभी प्रयास कर चुका, वह उन्हें किसी सटीक अवसर तक के लिए छोड़कर चला गया.


उनके विषय में यह वर्णन आस-पास के सभी क्षेत्रों में फैल गया.


दो दिन बाद मसीह येशु ने गलील प्रदेश की ओर प्रस्थान किया.


आप सबको मालूम ही है कि गलील प्रदेश में योहन द्वारा बपतिस्मा की घोषणा से शुरू होकर सारे यहूदिया प्रदेश में क्या-क्या हुआ है,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों