Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




मत्ती 9:31 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

31 पर उन्होंने निकलकर सारे देश में उसका यश फैला दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

31 किन्तु उन्होंने वहाँ से जाकर इस समाचार को उस क्षेत्र में चारों ओर फैला दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

31 पर उन्होंने निकलकर सारे देश में उसका यश फैला दिया॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

31 परन्‍तु उन्‍होंने जाकर उस पूरे इलाके में येशु का नाम फैला दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

31 परंतु उन्होंने बाहर जाकर उस सारे प्रदेश में उसकी चर्चा फैला दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

31 किंतु उन्होंने जाकर सभी क्षेत्र में येशु के विषय में यह समाचार प्रसारित कर दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 9:31
11 क्रॉस रेफरेंस  

तब उसने उन्हें चिताया कि किसी से न कहना; परन्तु जितना उसने उन्हें चिताया उतना ही वे और प्रचार करने लगे।


और इस बात की चर्चा उस सारे देश में फैल गई।


और सारे सीरिया देश में उसका यश फैल गया; और लोग सब बीमारों को, जो नाना प्रकार की बीमारियों और दु:खों में जकड़े हुए थे, और जिन में दुष्‍टात्माएँ थीं, और मिर्गीवालों और लकवे के रोगियों को, उसके पास लाए और उस ने उन्हें चंगा किया।


उस समय चौथाई देश के राजा हेरोदेस ने यीशु की चर्चा सुनी,


अत: उन्होंने रुपए लेकर जैसा सिखाए गए थे, वैसा ही किया। यह बात आज तक यहूदियों में प्रचलित है।


और उसका नाम तुरन्त गलील के आसपास के सारे प्रदेश में फैल गया।


फिर यीशु आत्मा की सामर्थ्य से भरा हुआ गलील को लौटा, और उसकी चर्चा आस पास के सारे देश में फैल गई।


इस प्रकार चारों ओर हर जगह उसकी चर्चा होने लगी।


परन्तु उसकी चर्चा और भी फैलती गई, और भीड़ की भीड़ उसकी सुनने के लिये और अपनी बीमारियों से चंगा होने के लिये इकट्ठी हुई।


और उसके विषय में यह बात सारे यहूदिया और आस पास के सारे देश में फैल गई।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों