रूबेन के वंशजों ने शाऊल के राज्य-काल में हगारई जाति से युद्ध किया था, और उसको पराजित किया था। तत्पश्चात् वे गिलआद प्रदेश के पूर्व में उनके निवास-स्थानों में बस गए थे।
भजन संहिता 83:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) एदोम के शिविर और इश्माएलियों ने, मोआबी और हग्रियों ने, पवित्र बाइबल ये शत्रु हमसे युद्ध करने के लिये एक जुट हुए हैं: एदोमी, इश्माएली, मोआबी और हाजिरा की संताने, गबाली और अम्मोनि, अमालेकी और पलिश्ती के लोग, और सूर के निवासी लोग। ये सभी लोग हमसे युद्ध करने जुट आये। Hindi Holy Bible ये तो एदोम के तम्बू वाले और इश्माइली, मोआबी और हुग्री, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ये तो एदोम के तम्बूवाले और इश्माएली, मोआबी और हुग्री, नवीन हिंदी बाइबल ये छावनियाँ तो एदोमियों, इश्माएलियों, मोआबियों और हग्रियों, सरल हिन्दी बाइबल एदोम तथा इशमाएलियों के मंडप, मोआब और हग्रियों के वंशज, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ये तो एदोम के तम्बूवाले और इश्माएली, मोआबी और हग्री, |
रूबेन के वंशजों ने शाऊल के राज्य-काल में हगारई जाति से युद्ध किया था, और उसको पराजित किया था। तत्पश्चात् वे गिलआद प्रदेश के पूर्व में उनके निवास-स्थानों में बस गए थे।
इसके कुछ समय पश्चात् मोआब और अम्मोन की सेनाओं ने राजा यहोशाफट पर आक्रमण करने के लिए प्रस्थान किया। उनके साथ मऊनी जाति के भी कुछ सैनिक थे।
हे प्रभु, एदोम के वंशजों के विरुद्ध यरूशलेम के दिन स्मरण कर; उन्होंने यह कहा था, ‘ढाओ, इसकी नींव तक ढा दो।’
प्रभु और उसके अभिषिक्त राजा के विरोध में, संसार के राजाओं ने संकल्प किया है, शासकों ने एक साथ मन्त्रणा की है।
मोआब उस दिन पूर्णत: नष्ट हो जाएगा, वह एक राष्ट्र के रूप में समाप्त हो जाएगा, क्योंकि उसने प्रभु के विरुद्ध स्वयं को महान समझा था।
एग्लोन ने अपने पास अम्मोन जाति और अमालेक जाति को एकत्र किया, और वह इस्राएलियों से युद्ध करने गया। उसने इस्राएलियों को पराजित कर दिया, और खजूर के नगर पर अधिकार कर लिया।