Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 83:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 ये तो एदोम के तम्बूवाले और इश्माएली, मोआबी और हग्री,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6-7 ये शत्रु हमसे युद्ध करने के लिये एक जुट हुए हैं: एदोमी, इश्माएली, मोआबी और हाजिरा की संताने, गबाली और अम्मोनि, अमालेकी और पलिश्ती के लोग, और सूर के निवासी लोग। ये सभी लोग हमसे युद्ध करने जुट आये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 ये तो एदोम के तम्बू वाले और इश्माइली, मोआबी और हुग्री,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 एदोम के शिविर और इश्‍माएलियों ने, मोआबी और हग्रियों ने,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 ये तो एदोम के तम्बूवाले और इश्माएली, मोआबी और हुग्री,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 ये छावनियाँ तो एदोमियों, इश्माएलियों, मोआबियों और हग्रियों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 83:6
9 क्रॉस रेफरेंस  

और शाऊल के दिनों में उन्होंने हग्रियों से युद्ध किया, और हग्री उनके हाथ से मारे गए; तब वे गिलाद के सम्पूर्ण पूर्वी भाग में अपने डेरों में रहने लगे।


इसके बाद मोआबियों और अम्मोनियों ने और उनके साथ कई मूनियों ने युद्ध करने के लिये यहोशापात पर चढ़ाई की।


हे यहोवा, यरूशलेम के गिराए जाने के दिन को एदोमियों के विरुद्ध स्मरण कर, कि वे कैसे कहते थे, “ढाओ! उसको नींव से ढा दो!”


यहोवा के और उसके अभिषिक्त के विरुद्ध पृथ्वी के राजागण मिलकर, और हाकिम आपस में षड्‍यंत्र रचकर, कहते हैं, (प्रका. 11:18, प्रेरि. 4:25,26, प्रका. 19:19)


और मोआब ऐसा तितर-बितर हो जाएगा कि उसका दल टूट जाएगा, क्योंकि उसने यहोवा के विरुद्ध बड़ाई मारी है।


इसलिए उसने अम्मोनियों और अमालेकियों को अपने पास इकट्ठा किया, और जाकर इस्राएल को मार लिया; और खजूरवाले नगर को अपने वश में कर लिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों