Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 83:6 - सरल हिन्दी बाइबल

6 एदोम तथा इशमाएलियों के मंडप, मोआब और हग्रियों के वंशज,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6-7 ये शत्रु हमसे युद्ध करने के लिये एक जुट हुए हैं: एदोमी, इश्माएली, मोआबी और हाजिरा की संताने, गबाली और अम्मोनि, अमालेकी और पलिश्ती के लोग, और सूर के निवासी लोग। ये सभी लोग हमसे युद्ध करने जुट आये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 ये तो एदोम के तम्बू वाले और इश्माइली, मोआबी और हुग्री,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 एदोम के शिविर और इश्‍माएलियों ने, मोआबी और हग्रियों ने,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 ये तो एदोम के तम्बूवाले और इश्माएली, मोआबी और हुग्री,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 ये छावनियाँ तो एदोमियों, इश्माएलियों, मोआबियों और हग्रियों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 83:6
9 क्रॉस रेफरेंस  

शाऊल के शासनकाल में रियूबेन वंशजों ने हग्रियों के विरुद्ध युद्ध छेड़ दिया, वे उनके अधीन हो गए. इसके बाद वे हग्रियों के शिविरों में ही रहते रहे और गिलआद के पहले के सारे क्षेत्र में बस गए.


इसके बाद मोआबी, अम्मोनी और मिऊनी यहोशाफ़ात से युद्ध के लिए तैयार हुए.


याहवेह, वह दिन स्मरण कीजिए जब एदोम के वंशज येरूशलेम के विरुद्ध एकत्र हो गए थे. वे कैसे चिल्ला रहे थे, “ढा दो इसे, इसे नींव तक ढा दो!”


याहवेह तथा उनके अभिषिक्त के विरोध में संसार के राजाओं ने एका किया है एकजुट होकर शासक सम्मति कर रहे हैं:


मोआब विनष्ट होकर एक राष्ट्र न रह जाएगा क्योंकि वह याहवेह के समक्ष अहंकारी हो गया है.


एगलोन ने अम्मोन के वंशजों तथा अमालेक के वंशजों से मित्रता कर ली. उसने हमला कर इस्राएल को हरा दिया तथा खजूर वृक्षों के नगर को अपने वश में कर लिया.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों