भजन संहिता 83 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)इस्राएल की विजय के लिए प्रार्थना एक गीत। आसाफ का भजन। 1 हे परमेश्वर, अपने को शांत न रख, तू चुप न रह, हे परमेश्वर, तू निश्चल न बैठ। 2 देख! तेरे शत्रु गरज रहे हैं; तेरे निंदकों ने सिर उठाया है। 3 वे तेरी प्रजा के विरुद्ध षड्यन्त्र रच रहे हैं; उन्होंने तेरे शरणागतों के प्रति परस्पर सम्मति की है। 4 वे यह कहते हैं, ‘आओ, हम इन्हें मिटा डालें; कि वे एक राष्ट्र के रूप में जीवित न रहें। जिससे इस्राएल राष्ट्र का नाम सदा के लिए विस्मृत हो जाए।’ 5 वे एक हृदय होकर सम्मति कर रहे हैं; उन्होंने तेरे विरुद्ध संधि की है− 6 एदोम के शिविर और इश्माएलियों ने, मोआबी और हग्रियों ने, 7 गबाली, अम्मोनी और अमालेकी जाति ने, सोर-निवासियों सहित पलिश्ती जाति ने। 8 असीरिया राज्य भी उनके साथ मिल गया है; वे लोट-वंशियों के लिए दाहिना हाथ बन गए हैं। सेलाह 9 उनके साथ ऐसा व्यवहार कर, जैसा तूने मिद्यानियों के साथ किया था; जैसा तूने किशोन नदी पर सीसरा और याबीन के साथ किया था। 10 वे एनदोर में नष्ट किए गए थे, वे भूमि की गंदगी बन गए थे। 11 उनके शासकों को ओरेब एवं जएब के समान, उनके समस्त राजपुत्रों को जेबह और सलमूना के सदृश कर दे, 12 जिन्होंने कहा था, ‘आओ, परमेश्वर की चराइयों पर अपना अधिकार कर लें।’ 13 हे मेरे परमेश्वर, उन्हें बवंडर की धूल के सदृश, पवन के समक्ष भूसे के समान बना दे। 14 जैसे आग जंगल को भस्म कर देती है, जैसे ज्वाला पर्वतों को जला डालती है, 15 वैसे ही तू अपनी आंधी से उनका पीछा कर, अपने तूफान से उन्हें भयभीत कर। 16 हे प्रभु, उनका मुख लज्जा से भर दे, कि वे तेरे नाम को ढूंढ़ें। 17 सदा-सर्वदा के लिए उन्हें लज्जित और भयभीत कर दे, वे अपमानित होकर मर-मिटें। 18 वे जान लें कि तू ही जिसका नाम प्रभु है, समस्त पृथ्वी पर सर्वोच्च है। |
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
Bible Society of India