भजन संहिता 83:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 गबाली, अम्मोनी और अमालेकी जाति ने, सोर-निवासियों सहित पलिश्ती जाति ने। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 गबाली, अम्मोनी, अमालेकी, और सोर समेत पलिश्ती हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 गबाली, अम्मोनी, अमालेकी, और सोर समेत पलिश्ती हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 गबालियों, अम्मोनियों, अमालेकियों, और सोर निवासियों समेत पलिश्त की हैं; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 गेबल, अम्मोन तथा अमालेक, फिलिस्ती तथा सोर के निवासी. अध्याय देखें |
शमूएल की चर्चा समस्त इस्राएली देश में फैल गई। उस समय एली बहुत वृद्ध हो गया था। उसके पुत्र अपने ही मार्ग पर चल रहे थे। पर उनका मार्ग प्रभु की दृष्टि में कुमार्ग था। उन्हीं दिनों में यह घटना घटी। पलिश्ती सेना इस्राएलियों से युद्ध करने के लिए एकत्र हुई। अत: इस्राएली पलिश्तियों का सामना करने के लिए नगर से बाहर निकले। उन्होंने एबन-एजर में पड़ाव डाला और पलिश्ती सेना ने अपेक में पड़ाव डाला।