Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 83:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 गबाली, अम्‍मोनी और अमालेकी जाति ने, सोर-निवासियों सहित पलिश्‍ती जाति ने।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 गबाली, अम्मोनी, अमालेकी, और सोर समेत पलिश्ती हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 गबाली, अम्मोनी, अमालेकी, और सोर समेत पलिश्ती हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 गबालियों, अम्मोनियों, अमालेकियों, और सोर निवासियों समेत पलिश्‍त की हैं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 गेबल, अम्मोन तथा अमालेक, फिलिस्ती तथा सोर के निवासी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 83:7
7 क्रॉस रेफरेंस  

रूबेन के वंशजों ने शाऊल के राज्‍य-काल में हगारई जाति से युद्ध किया था, और उसको पराजित किया था। तत्‍पश्‍चात् वे गिलआद प्रदेश के पूर्व में उनके निवास-स्‍थानों में बस गए थे।


और उस से कह : ओ सोर, तू समुद्र के प्रवेश-द्वार पर स्‍थित है। समुद्रतटीय देशों से तेरा व्‍यापारिक सम्‍बन्‍ध है। स्‍वामी-प्रभु तुझसे यों कहता है : ‘ओ सोर, तूने यह कहा है, कि तू सर्वांग सुन्‍दर है।


तेरी मरम्‍मत करनेवाले कारीगर गेबेल नगर के बुद्धिमान और अनुभवी लोग हैं। तुझ से व्‍यापार करने के लिए समुद्र के सब जहाज अपने सब नाविकों के साथ तेरे पास आते हैं।


प्रभु यों कहता है : ‘मैं सोर नगर-राज्‍य के तीन अपराधों, नहीं, उसके चार अपराधों के लिए निस्‍सन्‍देह उसे दण्‍डित करूंगा, मैं उसे नहीं छोड़ूंगा। उसने पूरी कौम को कैद कर एदोम राज्‍य के हाथ में सौंपा था; और भाई-चारे के समझौते को भुला दिया था।


गबाली जाति का प्रदेश, पूर्व में हेर्मोन पर्वत के नीचे स्‍थित बअल-गाद नगर से हमात घाटी के प्रवेश-द्वार तक का समस्‍त लबानोन प्रदेश।


स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है : जब इस्राएली मिस्र देश से निकले थे, तब अमालेकी जाति ने मार्ग में इस्राएलियों का विरोध किया था। उसके इस व्‍यवहार के लिए मैं उसको दण्‍ड दूँगा।


शमूएल की चर्चा समस्‍त इस्राएली देश में फैल गई। उस समय एली बहुत वृद्ध हो गया था। उसके पुत्र अपने ही मार्ग पर चल रहे थे। पर उनका मार्ग प्रभु की दृष्‍टि में कुमार्ग था। उन्‍हीं दिनों में यह घटना घटी। पलिश्‍ती सेना इस्राएलियों से युद्ध करने के लिए एकत्र हुई। अत: इस्राएली पलिश्‍तियों का सामना करने के लिए नगर से बाहर निकले। उन्‍होंने एबन-एजर में पड़ाव डाला और पलिश्‍ती सेना ने अपेक में पड़ाव डाला।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों