Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 83:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 उनके शासकों को ओरेब एवं जएब के समान, उनके समस्‍त राजपुत्रों को जेबह और सलमूना के सदृश कर दे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 हे परमेश्वर, तू शत्रुओं के सेनापति को वैसे पराजित कर जैसे तूने ओरेब और जायेब के साथ किया था, कर जैसे तूने जेबह और सलमुन्ना के साथ किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 इनके रईसों को ओरेब और जाएब सरीखे, और इनके सब प्रधानों को जेबह और सल्मुन्ना के समान कर दे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 इनके रईसों को ओरेब और जाएब सरीखे, और इनके सब प्रधानों को जेबह और सल्मुन्ना के समान कर दे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

11 उनके धनवानों को ओरेब और जाएब के समान, और उनके सब प्रधानों को जेबह और सल्मुन्‍ना के समान कर दे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 उनके रईसों को ओरेब तथा ज़ेब समान, तथा उनके न्यायियों को ज़ेबह तथा ज़लमुन्‍ना समान बना दीजिए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 83:11
4 क्रॉस रेफरेंस  

ईजेबेल का शव यिज्रएल के सीमा-क्षेत्र के खेत में गोबर की तरह पड़ा रहेगा। उसको देखकर कोई व्यक्‍ति यह नहीं कहेगा, ‘यह ईजेबेल है’!” ’


उनकी हड्डियां सूर्य, चन्‍द्रमा और आकाश के तारागणों के सामने बिखरा दी जाएंगी; क्‍योंकि इनसे ही वे प्‍यार करते थे। इन की ही उन्‍होंने सेवा की थी, और इनका ही अनुसरण किया था। वे इन से ही शकुन विचारते थे, और इनकी ही पूजा करते थे। उनके इन्‍हीं दुष्‍कर्मों के कारण उनकी हड्डियां एकत्र नहीं की जाएंगी, और न वे पुन: गाड़ी जाएंगी। कूड़े के ढेर की तरह उनकी हड्डियों का ढेर जमीन पर पड़ा रहेगा।


उन्‍होंने मिद्यानियों का पीछा कर उनके दो सामन्‍तों, ओरेब और जएब को, पकड़ लिया। तत्‍पश्‍चात् उन्‍होंने ओरेब की चट्टान पर ओरेब को, और जएब नाम अंगूर पेरने के कोल्‍हू में जएब का वध कर दिया। वे ओरेब और जएब के सिर काटकर यर्दन नदी के उस पार गिद्ओन के पास ले गए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों