भजन संहिता 2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)प्रभु के अभिषिक्त राजा की घोषणा 1 क्यों राष्ट्र षड्यन्त्र करते हैं? क्यों विभिन्न देश व्यर्थ जाल फैलाते हैं? 2 प्रभु और उसके अभिषिक्त राजा के विरोध में, संसार के राजाओं ने संकल्प किया है, शासकों ने एक साथ मन्त्रणा की है। 3 वे कहते हैं, “आओ, हम उनकी बेड़ियां तोड़ डालें, अपने ऊपर से उनके बन्धन की रस्सियां उतार फेंकें।” 4 स्वामी, जो स्वर्ग में विराजमान है, हंसता है; वह उनका उपहास करता है। 5 तब वह अपने क्रोध से उनको आतंकित करेगा, वह रोष में उनसे यह कहेगा, 6 “मैंने अपने पवित्र पर्वत सियोन के सिंहासन पर अपने राजा को प्रतिष्ठित किया है।” 7 मैं प्रभु के निश्चय की घोषणा करूंगा : उसने मुझसे यह कहा है : “तू मेरा पुत्र है, आज मैंने तुझे उत्पन्न किया है। 8 मुझसे मांग, और मैं राष्ट्रों को तेरी पैतृक- सम्पत्ति और सम्पूर्ण पृथ्वी को तेरे अधिकार में कर दूंगा। 9 तू उन्हें लौह-दंड से खण्ड-खण्ड करेगा, कुम्हार के पात्र-सदृश उन्हें चूर-चूर करेगा।” 10 अत: राजाओ, अब बुद्धिमान हो पृथ्वी के शासको, सावधान हो! 11 भयभाव से प्रभु की सेवा करो, कांपते हुए उसके चरण चूमो। 12 ऐसा न हो कि प्रभु क्रुद्ध हो, और तुम मार्ग में ही नष्ट हो जाओ, क्योंकि उसका क्रोध तुरन्त भड़कता है। धन्य हैं वे सब, जो प्रभु की शरण में आते हैं। |
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
Bible Society of India