ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 9:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यदि तू उन्‍हें नहीं जाने देगा और उन्‍हें अब भी रोके रखेगा

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यदि तुम उन्हें रोकते रहे और उनका जाना मना करते रहे

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और यदि तू उन्हें जाने न दे और अब भी पकड़े रहे,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और यदि तू उन्हें जाने न दे और अब भी पकड़े रहे,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

यदि तू उन्हें जाने न देगा और उन्हें अब भी रोके रहेगा,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यदि तुम उन्हें जाने नहीं दोगे

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और यदि तू उन्हें जाने न दे और अब भी पकड़े रहे,

अध्याय देखें



निर्गमन 9:2
15 क्रॉस रेफरेंस  

निस्‍सन्‍देह परमेश्‍वर अपने शत्रुओं के सिरों को, उस व्यक्‍ति की बालों-भरी खोपड़ी को कुचल देगा, जो अपने अपराधों-भरे मार्ग पर चलता है।


यदि तू उन्‍हें नहीं जाने देगा तो देख, कल मैं तेरे देश पर टिड्डी दल का आक्रमण कराऊंगा।


और मैं तुझसे कहता हूं, ‘मेरे पुत्र को जाने दे कि वह मेरी सेवा करे।’ यदि तू उसे नहीं जाने देगा, तो देख, मैं तेरे ज्‍येष्‍ठ पुत्र का वध करूंगा।” ’


तत्‍पश्‍चात् मूसा और हारून राजा फरओ के पास गए। उन्‍होंने उससे कहा, ‘इस्राएलियों का परमेश्‍वर, प्रभु यों कहता है : “मेरे लोगों को जाने दे कि वे निर्जन प्रदेश में मेरे लिए यात्रा-पर्व मनाएं।” ’


पर यदि तू उन्‍हें नहीं जाने देगा तो देख, मैं तेरे सम्‍पूर्ण देश पर मेंढकों द्वारा प्रहार करूंगा।


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘सबेरे उठकर फरओ के सम्‍मुख खड़ा हो। तू उससे कहना, “इब्रानियों का परमेश्‍वर, प्रभु यों कहता है : मेरे लोगों को जाने दे कि वे मेरी सेवा करें।


तो देख, तेरे घोड़े, गदहे, ऊंट, गाय-बैल और भेड़-बकरियां, आदि पशु जो मैदान में हैं, उन पर प्रभु का हाथ उठेगा और एक भयंकर पशु-रोग फैलेगा।


परन्‍तु यदि तुम मुझ-प्रभु की आज्ञा का उल्‍लंघन करोगे और मुझसे विद्रोह करोगे, तो तुम तलवार से मौत के घाट उतारे जाओगे।’ प्रभु ने अपने मुंह से यह कहा है।


और जो लोग स्‍वार्थी हैं और सत्‍य से विद्रोह करते हुए अधर्म पर चलते हैं, ये परमेश्‍वर के क्रोध और प्रकोप के पात्र होंगे।


मनुष्‍य प्रचण्‍ड ताप से जल गये। उन्‍होंने उन विपत्तियों पर अधिकार रखने वाले परमेश्‍वर के नाम की निन्‍दा की, लेकिन उन्‍होंने पश्‍चात्ताप नहीं किया और परमेश्‍वर की स्‍तुति करना नहीं चाहा।