Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 9:2 - सरल हिन्दी बाइबल

2 यदि तुम उन्हें जाने नहीं दोगे

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 यदि तुम उन्हें रोकते रहे और उनका जाना मना करते रहे

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 और यदि तू उन्हें जाने न दे और अब भी पकड़े रहे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 यदि तू उन्‍हें नहीं जाने देगा और उन्‍हें अब भी रोके रखेगा

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 और यदि तू उन्हें जाने न दे और अब भी पकड़े रहे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 यदि तू उन्हें जाने न देगा और उन्हें अब भी रोके रहेगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 9:2
15 क्रॉस रेफरेंस  

इसमें कोई संदेह नहीं, कि परमेश्वर अपने शत्रुओं के सिर कुचल देंगे, केश युक्त सिर, जो पापों में लिप्‍त रहते हैं.


और यदि तुम मेरी प्रजा को जाने नहीं दोगे तो, कल मैं तुम्हारे देश में टिड्डियां ले आऊंगा.


यह मेरा आदेश है कि मेरे पुत्र को जाने दो, कि वह मेरी आराधना कर सके; परंतु तुम उन्हें जाने नहीं दे रहे हो. इस कारण मैं तुम्हारे बड़े बेटे को मार दूंगा.’ ”


इसके बाद मोशेह तथा अहरोन गये व फ़रोह से कहा, “याहवेह, जो इस्राएल के परमेश्वर हैं, उनका कहना है, ‘मेरी प्रजा को जाने दो कि वे निर्जन प्रदेश में जाकर मेरे सम्मान में एक उत्सव मना सकें.’ ”


यदि तुम उन्हें जाने न दोगे, तो पूरा देश मेंढकों से भर जायेगा.


तब याहवेह ने मोशेह से कहा, “सुबह जल्दी उठकर फ़रोह के पास जाकर यह कहना, ‘याहवेह, इब्रियों के परमेश्वर की यह आज्ञा है कि मेरी प्रजा को यहां से जाने दो, ताकि वे मेरी वंदना कर सकें.


तो याहवेह का हाथ तुम्हारे पशुओं, घोड़ों, गधों, ऊंटों, गायों एवं भेड़-बकरियों पर बढ़ेगा और बड़ी महामारी फैल जायेगी.


और यदि तुम विरोध करो और बात न मानोगे, तो तलवार से मार दिये जाओगे.” यह याहवेह का यही वचन है!


और जो स्वार्थी हैं, सच का तिरस्कार तथा दुष्टता का पालन करते हैं, उन्हें कोप और क्रोध.


इसलिये मनुष्य उस बहुत गर्म ताप से झुलस गए और वे परमेश्वर के नाम की, जिन्हें इन सब विपत्तियों पर अधिकार है, शाप देने लगे. उन्होंने पश्चाताप कर परमेश्वर की महिमा करने से इनकार किया.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों