Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 9:2 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

2 और यदि तू उन्हें जाने न दे और अब भी पकड़े रहे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 यदि तुम उन्हें रोकते रहे और उनका जाना मना करते रहे

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 और यदि तू उन्हें जाने न दे और अब भी पकड़े रहे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 यदि तू उन्‍हें नहीं जाने देगा और उन्‍हें अब भी रोके रखेगा

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 और यदि तू उन्हें जाने न दे और अब भी पकड़े रहे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 यदि तू उन्हें जाने न देगा और उन्हें अब भी रोके रहेगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 9:2
15 क्रॉस रेफरेंस  

निश्चय परमेश्वर अपने शत्रुओं के सिर पर, और जो अधर्म के मार्ग पर चलता रहता है, उसका बाल भरी खोपड़ी पर मार-मार के उसे चूर करेगा।


यदि तू मेरी प्रजा को जाने न दे तो सुन, कल मैं तेरे देश में टिड्डियाँ ले आऊँगा।


और मैं जो तुझ से कह चुका हूँ, कि मेरे पुत्र को जाने दे कि वह मेरी सेवा करे; और तूने अब तक उसे जाने नहीं दिया, इस कारण मैं अब तेरे पुत्र वरन् तेरे पहलौठे को घात करूँगा।’”


इसके पश्चात् मूसा और हारून ने जाकर फ़िरौन से कहा, “इस्राएल का परमेश्वर यहोवा यह कहता है, ‘मेरी प्रजा के लोगों को जाने दे, कि वे जंगल में मेरे लिये पर्व करें।’”


परन्तु यदि उन्हें जाने न देगा तो सुन, मैं मेंढक भेजकर तेरे सारे देश को हानि पहुँचानेवाला हूँ।


फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “सवेरे उठकर फ़िरौन के सामने खड़ा हो, और उससे कह, ‘इब्रियों का परमेश्वर यहोवा इस प्रकार कहता है, कि मेरी प्रजा के लोगों को जाने दे, कि वे मेरी उपासना करें।


तो सुन, तेरे जो घोड़े, गदहे, ऊँट, गाय-बैल, भेड़-बकरी आदि पशु मैदान में हैं, उन पर यहोवा का हाथ ऐसा पड़ेगा कि बहुत भारी मरी होगी।


तो इस देश के उत्तम से उत्तम पदार्थ खाओगे; और यदि तुम न मानो और बलवा करो, तो तलवार से मारे जाओगे; यहोवा का यही वचन है।”


पर जो स्वार्थी हैं और सत्य को नहीं मानते, वरन् अधर्म को मानते हैं, उन पर क्रोध और कोप पड़ेगा।


मनुष्य बड़ी तपन से झुलस गए, और परमेश्वर के नाम की जिसे इन विपत्तियों पर अधिकार है, निन्दा की और उन्होंने न मन फिराया और न महिमा की।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों