Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 4:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 और मैं तुझसे कहता हूं, ‘मेरे पुत्र को जाने दे कि वह मेरी सेवा करे।’ यदि तू उसे नहीं जाने देगा, तो देख, मैं तेरे ज्‍येष्‍ठ पुत्र का वध करूंगा।” ’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23 यहोवा कहता है, ‘इस्राएल मेरा पहलौठा पुत्र है और मैं तुम से कहता हूँ कि मेरे पुत्र को जाने दो तथा मेरी उपासना करने दो। यदि तुम इस्राएल को जाने से मना करते हो तो मैं तुम्हारे पहलौठे पुत्र को मार डालूँगा।’”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 और मैं जो तुझ से कह चुका हूं, कि मेरे पुत्र को जाने दे कि वह मेरी सेवा करे; और तू ने अब तक उसे जाने नहीं दिया, इस कारण मैं अब तेरे पुत्र वरन तेरे जेठे को घात करूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 और मैं जो तुझ से कह चुका हूँ कि मेरे पुत्र को जाने दे कि वह मेरी सेवा करे; और तू ने अब तक उसे जाने नहीं दिया, इस कारण मैं अब तेरे पुत्र वरन् तेरे जेठे को घात करूँगा’।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

23 इसलिए मैं तुझसे कहता हूँ कि मेरे पुत्र को जाने दे कि वह मेरी सेवा करे। पर यदि तू उसे जाने न देगा तो मैं तेरे पहलौठे पुत्र को मारूँगा।’ ”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

23 यह मेरा आदेश है कि मेरे पुत्र को जाने दो, कि वह मेरी आराधना कर सके; परंतु तुम उन्हें जाने नहीं दे रहे हो. इस कारण मैं तुम्हारे बड़े बेटे को मार दूंगा.’ ”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 4:23
22 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु ने उनके देश के सब पहलौठों को, उनके पौरुष के प्रथम फलों को नष्‍ट कर दिया।


प्रभु ने मिस्र देश में मनुष्‍य और पशु के पहिलौठे को मार डाला था।


मिस्र देश के पहिलौठों को मारनेवाले की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्‍वत है।


उसने मिस्र देश में समस्‍त पहिलौठों को, हाम के शिविरों में उत्‍पन्न पौरुष के प्रथम फलों को नष्‍ट कर दिया।


मूसा और हारून फरओ के पास गए। उन्‍होंने उससे कहा, ‘इब्रानियों का परमेश्‍वर, प्रभु यों कहता है, “तू कब तक मेरे सम्‍मुख नतमस्‍तक नहीं होगा? मेरे लोगों को जाने दे कि वे मेरी सेवा करें।


यदि तू उन्‍हें नहीं जाने देगा तो देख, कल मैं तेरे देश पर टिड्डी दल का आक्रमण कराऊंगा।


और मिस्र देश के सब पहिलौठे मर जाएंगे। सिंहासन पर विराजने वाले फरओ के ज्‍येष्‍ठ पुत्र से लेकर चक्‍की पीसने वाली सेविका के ज्‍येष्‍ठ पुत्र तक। पशुओं के भी सब पहिलौठे मर जाएँगे।


प्रभु ने मध्‍य रात्रि में सिंहासन पर विराजमान फरओ के ज्‍येष्‍ठ पुत्र से लेकर कारागार में पड़े बन्‍दी के ज्‍येष्‍ठ पुत्र, और पशुओं के पहिलौठे बच्‍चे तक, मिस्र देश में सब पहिलौठों को मार डाला।


जब फरओ ने हठपूर्वक हमें नहीं जाने दिया तब प्रभु ने मिस्र देश के सब पहिलौठों को, मनुष्‍यों और पशुओं के पहिलौठों को, मार डाला था। इसलिए मैं प्रत्‍येक नर पहिलौठा प्रभु को चढ़ाता हूँ, किन्‍तु मैं अपने पहिलौठे पुत्र को छुड़ा लेता हूँ।”


मूसा ने अपने ससुर को उन कार्यों का वृत्तान्‍त सुनाया जो प्रभु ने इस्राएली लोगों के हितार्थ फरओ और मिस्र-निवासियों के साथ किए थे। उन रुकावटों का जो उनके मार्ग में आईं थीं, और किस प्रकार प्रभु ने उन्‍हें छुड़ाया, आदि का भी वर्णन किया।


इस्राएली तेरी बात सुनेंगे। तब तू और इस्राएल के धर्मवृद्ध मिस्र देश के राजा के पास जाना। तुम उससे कहना, “इब्रानियों का परमेश्‍वर, प्रभु हमसे मिला है। अब कृपया हमें तीन दिन की यात्रा की दूरी पर निर्जन प्रदेश में जाने दीजिए कि हम अपने प्रभु परमेश्‍वर के लिए बलि चढ़ाएं।”


तत्‍पश्‍चात् मूसा और हारून राजा फरओ के पास गए। उन्‍होंने उससे कहा, ‘इस्राएलियों का परमेश्‍वर, प्रभु यों कहता है : “मेरे लोगों को जाने दे कि वे निर्जन प्रदेश में मेरे लिए यात्रा-पर्व मनाएं।” ’


‘मिस्र के राजा फरओ के पास जा; उससे कहना, “अपने देश से इस्राएलियों को जाने दे।” ’


तू उससे कहना : इब्रानियों के परमेश्‍वर, प्रभु ने मुझे आपके पास भेजा है। उसने कहा है, “मेरे लोगों को जाने दे कि वे निर्जन प्रदेश में मेरी सेवा करें।” देख, अब तक तूने मेरी बात नहीं सुनी।


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘फरओ के पास जा; उससे कहना, “प्रभु यों कहता है : मेरे लोगों को जाने दे कि वे मेरी सेवा करें।


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘हारून से कहना : अपनी लाठी उठा और भूमि की धूल पर प्रहार कर जिससे समस्‍त मिस्र देश में भूमि की धूल मच्‍छर बन जाए।’


उन्‍होंने वैसा ही किया। हारून ने अपना हाथ फैलाया और लाठी लेकर भूमि की धूल पर प्रहार किया। अत: मच्‍छरों ने मनुष्‍य और पशु दोनों पर आक्रमण कर दिया। समस्‍त मिस्र देश में भूमि की धूल मच्‍छर बन गई।


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘तू सबेरे उठकर नील नदी की ओर जाना, और फरओ की प्रतीक्षा करना। वह वहाँ जाता है। तू उससे कहना, “प्रभु यों कहता है : मेरे लोगों को जाने दे कि वे मेरी सेवा करें।


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘फरओ के पास जा; तू उससे कहना, “इब्रानियों का परमेश्‍वर प्रभु यों कहता है : मेरी प्रजा को जाने दे कि वे मेरी सेवा करें।


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘सबेरे उठकर फरओ के सम्‍मुख खड़ा हो। तू उससे कहना, “इब्रानियों का परमेश्‍वर, प्रभु यों कहता है : मेरे लोगों को जाने दे कि वे मेरी सेवा करें।


यदि तू उन्‍हें नहीं जाने देगा और उन्‍हें अब भी रोके रखेगा


जब इस्राएली राष्‍ट्र बच्‍चा ही था तब से मैं उससे प्रेम कर रहा हूं। मैंने मिस्र देश से उसको निकाला था और उसको अपना पुत्र कहा था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों