निर्गमन 9 - नवीन हिंदी बाइबलपाँचवीं विपत्ति : पशुओं की मृत्यु 1 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “फ़िरौन के पास जा और उससे यह कह, ‘इब्रियों का परमेश्वर यहोवा यह कहता है : मेरे लोगों को जाने दे कि वे मेरी आराधना करें। 2 यदि तू उन्हें जाने न देगा और उन्हें अब भी रोके रहेगा, 3 तो देख, तेरे पशु अर्थात् घोड़े, गधे, ऊँट, गाय-बैल, और भेड़-बकरियाँ जो मैदान में हैं, उन पर यहोवा का हाथ एक बड़ी महामारी लेकर आएगा। 4 परंतु यहोवा इस्राएलियों के पशुओं में और मिस्रियों के पशुओं में ऐसा अंतर करेगा कि इस्राएलियों के पशुओं में से कोई पशु न मरेगा।’ ” 5 फिर यहोवा ने यह कहकर एक समय ठहराया कि कल यहोवा यह कार्य इस देश में करेगा। 6 अगले दिन यहोवा ने ऐसा ही किया; मिस्रियों के तो सब पशु मर गए, परंतु इस्राएलियों का एक भी पशु न मरा। 7 जब फ़िरौन ने इसकी जाँच कराई, तो देखा कि इस्राएलियों का एक भी पशु नहीं मरा था। फिर भी फ़िरौन का मन कठोर ही रहा, और उसने उन लोगों को जाने नहीं दिया। छठी विपत्ति : फोड़े और फफोले 8 फिर यहोवा ने मूसा और हारून से कहा, “तुम दोनों भट्ठी में से एक-एक मुट्ठी राख ले लो, और मूसा उसे फ़िरौन के सामने आकाश की ओर उड़ा दे। 9 तब वह महीन धूल बनकर सारे मिस्र देश पर छा जाएगी, और पूरे मिस्र में मनुष्यों और पशुओं पर ऐसे फफोले निकल आएँगे जो पककर फोड़े बन जाएँगे।” 10 इसलिए वे भट्ठी से राख लेकर फ़िरौन के सामने खड़े हुए, और मूसा ने उसे आकाश की ओर उड़ा दिया, और वह मनुष्यों तथा पशुओं दोनों पर फफोले और पककर बहनेवाले फोड़े बन गई। 11 जादूगर उन फोड़ों के कारण मूसा के सामने खड़े न रह सके, क्योंकि वे फोड़े सब मिस्रियों के समान जादूगरों पर भी निकल आए थे। 12 परंतु यहोवा ने फ़िरौन के मन को कठोर कर दिया और उसने उनकी न सुनी, जैसा कि यहोवा ने मूसा से कहा था। सातवीं विपत्ति : ओलों की वर्षा 13 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “तू सुबह जल्दी उठना और फ़िरौन के सामने खड़े होकर उससे कहना, ‘इब्रियों का परमेश्वर यहोवा यह कहता है : मेरे लोगों को जाने दे कि वे मेरी आराधना करें। 14 अन्यथा इस बार मैं तुझ पर, तेरे कर्मचारियों पर और तेरी प्रजा पर अपनी सब विपत्तियाँ डालूँगा, जिससे तू जान लेगा कि सारी पृथ्वी पर मेरे तुल्य कोई और नहीं है। 15 अब तक तो मैंने अपना हाथ बढ़ाकर तुझ पर और तेरी प्रजा पर महामारी को भेज दिया होता, और पृथ्वी पर से तेरा सत्यानाश हो गया होता। 16 परंतु मैंने तुझे केवल इसलिए जीवित रखा है कि मैं तुझे अपना सामर्थ्य दिखाऊँ, जिससे मेरा नाम सारी पृथ्वी पर जाना जाए; 17 पर तू अब भी मेरे लोगों के सामने अपने आपको बड़ा समझता है, और उन्हें जाने नहीं देता। 18 देख, मैं कल इसी समय ऐसे भारी ओले बरसाऊँगा, जैसे मिस्र की नींव पड़ने के दिन से लेकर आज तक कभी नहीं बरसे। 19 इसलिए अब अपने पशुओं को और मैदान में जो कुछ तेरा है सब को किसी सुरक्षित स्थान में पहुँचा दे; नहीं तो जितने लोग और पशु मैदान में होंगे और भीतर नहीं पहुँचाए जाएँगे उन सब पर ओले बरसेंगे, और वे मर जाएँगे।’ ” 20 तब फ़िरौन के कर्मचारियों में से जो यहोवा के वचन का भय मानते थे, वे अपने-अपने सेवकों और पशुओं को फुर्ती से घर के भीतर ले आए; 21 परंतु जिस किसी ने यहोवा के वचन पर मन नहीं लगाया उसने अपने सेवकों और पशुओं को मैदान में ही रहने दिया। 22 तब यहोवा ने मूसा से कहा, “अपना हाथ आकाश की ओर बढ़ा कि सारे मिस्र देश के मनुष्यों, पशुओं, और मैदान के सब पौधों पर ओले बरसें।” 23 तब मूसा ने अपनी लाठी को आकाश की ओर बढ़ाया, और यहोवा की ओर से बादल गरजने और ओले बरसने लगे और आग पृथ्वी पर गिरने लगी। इस प्रकार यहोवा ने मिस्र देश पर ओले बरसाए। 24 आग के साथ मिले हुए ओले लगातार गिर रहे थे, और ओले इतने भारी थे कि मिस्र देश के बसने के बाद से उस समय तक सारे मिस्र देश में ऐसा कभी नहीं हुआ था। 25 सारे मिस्र देश के खेतों में जितने मनुष्य और जितने पशु थे वे सब ओलों से मारे गए। ओलों के कारण खेत के सारे पौधे नष्ट हो गए, और मैदान के सारे वृक्ष टूट गए। 26 केवल गोशेन प्रदेश में जहाँ इस्राएली रहते थे, ओले नहीं बरसे। 27 तब फ़िरौन ने संदेश भेजकर मूसा और हारून को बुलवाया, और उनसे कहा, “इस बार मैंने पाप किया है; यहोवा धर्मी है, तथा मैं और मेरी प्रजा अधर्मी हैं। 28 अब यहोवा से विनती करो क्योंकि परमेश्वर की ओर से बादलों का गरजना और ओलों का बरसना बहुत हो गया है। मैं तुम लोगों को जाने दूँगा, और तुम्हें और अधिक रुकना न पड़ेगा।” 29 मूसा ने उससे कहा, “नगर से बाहर जाते ही मैं अपने हाथ यहोवा की ओर फैलाऊँगा, तब बादलों का गरजना बंद हो जाएगा और फिर ओले न गिरेंगे, जिससे तू यह जान लेगा कि पृथ्वी यहोवा ही की है। 30 परंतु मैं जानता हूँ कि तू और तेरे कर्मचारी अब भी परमेश्वर यहोवा का भय नहीं मानेंगे।” 31 (सन और जौ तो ओलों से नष्ट हो गए, क्योंकि जौ की बालें निकल चुकी थीं और सन में कलियाँ लगी हुई थीं; 32 पर गेहूँ और कठिया गेहूँ नष्ट न हुए, क्योंकि वे बढ़े न थे।) 33 जब मूसा ने फ़िरौन के महल और नगर से बाहर जाकर यहोवा की ओर हाथ फैलाए, तो बादलों का गरजना तथा ओलों का बरसना रुक गया, और फिर भूमि पर वर्षा न हुई। 34 परंतु फ़िरौन ने जब देखा कि पानी और ओलों का बरसना तथा बादलों का गरजना बंद हो गया है, तो उसने फिर पाप किया और अपने मन को कठोर किया; उसके साथ-साथ उसके कर्मचारियों ने भी ऐसा ही किया। 35 इस प्रकार, जैसा यहोवा ने मूसा के द्वारा कहा था, फ़िरौन का मन फिर कठोर हो गया, और उसने इस्राएलियों को जाने नहीं दिया। |