ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 10:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

कनान ने अपने पहिलौठे पुत्र सीदोन को उत्‍पन्न किया, तदुपरान्‍त हेत,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

कनान सीदोन का पिता था। सिदोन कनान का पहला पुत्र था। कनान, हित का भी पिता था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर कनान के वंश में उसका ज्येष्ठ सीदोन, तब हित्त,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

कनान के वंश में उसका ज्येष्‍ठ पुत्र सीदोन, तब हित्त,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

कनान से उसका पहलौठा पुत्र सीदोन उत्पन्‍न हुआ; उसके बाद हित्त,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कनान का पहला पुत्र सीदोन, फिर हित्ती,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

कनान के वंश में उसका ज्येष्ठ पुत्र सीदोन, तब हित्त,

अध्याय देखें



उत्पत्ति 10:15
18 क्रॉस रेफरेंस  

वह शव के सामने से उठकर उस देश के निवासी, हित्तियों से बोले,


मैं तुम्‍हें स्‍वर्ग और पृथ्‍वी के प्रभु परमेश्‍वर की शपथ खिलाता हूँ कि तुम मेरे पुत्र के लिए कनानी जाति की कन्‍याओं में से, जिनके देश में मैं निवास करता हूँ, वधू नहीं लाओगे।


‘जबूलून समुद्र के तट पर निवास करेगा। वह जलयानों के लिए बन्‍दरगाह बनेगा, उसके राज्‍य की सीमा सीदोन देश तक होगी।


दाऊद ने एक सेवक को भेजा, और स्‍त्री के विषय में पूछताछ की। किसी ने बताया, ‘यह एलीआम की पुत्री और हित्ती जाति के ऊरियाह की पत्‍नी बतशेबा है।’


वहाँ से वे गिलआद नगर तथा हित्ती राज्‍य के कादेश नगर में आए। तत्‍पश्‍चात् वे दान नगर में आए। वे दान से आगे बढ़े और चक्‍कर लगाते हुए सीदोन राज्‍य की ओर गए।


कनान सीदोन और हेत जातियों का पिता हुआ। सीदोनी कनान की ज्‍येष्‍ठ सन्‍तान थे।


मैं मिस्र-निवासियों के हाथ से उन्‍हें मुक्‍त करने के लिए, इस देश से निकालकर उन्‍हें एक अच्‍छे और विशाल देश में, ऐसे देश में जहां दूध और शहद की नदियां बहती हैं, अर्थात् कनानी, हित्ती, अमोरी, परिज्‍जी, हिव्‍वी और यबूसी जातियों के देश में ले जाने के लिए उतर आया हूं।


‘जो आज्ञा मैं आज तुझे देता हूँ, उसका पालन करना। देख, मैं तेरे सम्‍मुख से अमोरी, कनानी, हित्ती, परिज्‍जी, हिव्‍वी और यबूसी जातियों को निकाल दूँगा।


सीदोन, जो समुद्री किला है, निराशा में डूबकर यों कहता है: “ओ समुद्र! अब मुझे गर्भवती स्‍त्री की पीड़ाएं नहीं होतीं, अब मुझे सन्‍तान नहीं होगी। मेरे पुत्र नहीं हैं कि मैं उनका लालन-पालन करूं; पुत्रियाँ नहीं हैं कि मैं उनको बड़ा करूं।”


क्‍योंकि पलिश्‍ती जाति के विनाश का दिन आ रहा है। तब सोर और सीदोन के बचे हुए सहायक भी कट कर उनसे अलग हो जाएंगे; क्‍योंकि प्रभु पलिश्‍तियों को, कफ्‍तोर के समुद्र तट पर रहने वाले बचे हुए लोगों को नष्‍ट करेगा।


सीदोन और अर्वद नगरों के रहनेवाले तेरे मांझी हैं। तेरे नाविक सेमेर जाति के निपुण कारीगर हैं जो तुझ में प्रवास करते हैं।


‘ओ मानव, अपना मुख सीदोन नगर-राज्‍य की ओर कर, और उसके विरुद्ध नबूवत कर।


प्रभु ने उन्‍हें इस्राएलियों के अधिकार में कर दिया, और उन्‍होंने उत्तर दिशा में महा सीदीन तथा मिसरपोत-मयिम तक और पूर्व दिशा में मिस्‍पेह की घाटी तक उनका पीछा किया और उन्‍हें मारा। जब तक शत्रु-सेना का एक भी व्यक्‍ति जीवित नहीं बचा तब तक वे उन्‍हें मारते रहे।


दाऊद ने हित्ती जाति के सैनिक अहीमेलक से तथा अबीशय से, जो सरूयाह का पुत्र और योआब का भाई था, यह पूछा : ‘मेरे साथ कौन शाऊल के पड़ाव में जाएगा?’ अबीशय ने उत्तर दिया, ‘मैं आपके साथ जाऊंगा।’