Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 23:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 वह शव के सामने से उठकर उस देश के निवासी, हित्तियों से बोले,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 तब इब्राहीम ने अपनी मरी पत्नी को छोड़ा और हित्ती लोगों से बात करने गया। उसने कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 तब इब्राहीम अपने मुर्दे के पास से उठ कर हित्तियों से कहने लगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 तब अब्राहम शव के पास से उठकर हित्तियों से कहने लगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 तब अब्राहम अपनी मृत पत्‍नी के पास से उठकर हित्तियों से कहने लगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 तब अब्राहाम ने अपनी पत्नी के शव के पास से उठकर हित्तियों से कहा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 23:3
9 क्रॉस रेफरेंस  

कनान ने अपने पहिलौठे पुत्र सीदोन को उत्‍पन्न किया, तदुपरान्‍त हेत,


हित्ती, परिज्‍जी, रपाई,


हित्तियों ने अब्राहम को उत्तर दिया,


अब्राहम उठे और हित्तियों का झुककर अभिवादन किया।


अब्राहम ने यह भूमि हित्तियों से खरीदी थी। वहाँ अपनी पत्‍नी सारा के साथ अब्राहम गाड़े गए।


रिबका ने इसहाक से कहा, ‘मैं हित्ती जाति की बहुओं के कारण जीवन से ऊब गई हूँ। यदि याकूब भी इन बहुओं के समान इस देश की किसी हित्ती जाति की कन्‍या से विवाह कर लेगा तो मुझे अपने जीवन से क्‍या लाभ? मैं मर जाऊंगी।’


मुझे उस गुफा में गाड़ना जो कनान देश में ममरे की पूर्व दिशा में मकपेला की भूमि में है, जिसे अब्राहम ने निजी कब्रिस्‍तान बनाने के लिए हित्ती जातीय एप्रोन से भूमि सहित खरीदा था।


हित्ती जाति का ऊरियाह। कुल सैंतीस योद्धा।


दाऊद ने हित्ती जाति के सैनिक अहीमेलक से तथा अबीशय से, जो सरूयाह का पुत्र और योआब का भाई था, यह पूछा : ‘मेरे साथ कौन शाऊल के पड़ाव में जाएगा?’ अबीशय ने उत्तर दिया, ‘मैं आपके साथ जाऊंगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों