Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 1:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 कनान सीदोन और हेत जातियों का पिता हुआ। सीदोनी कनान की ज्‍येष्‍ठ सन्‍तान थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 कनान सीदोन का पिता था। सीदोन उसका प्रथम पुत्र था। कनान, हित्तियों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 कनान से उसका जेठा सीदोन और हित्त।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 कनान से उसका जेठा सीदोन और हित्त,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 कनान का पहला पुत्र सीदोन फिर हित्ती,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 कनान से उसका जेठा सीदोन और हित्त,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 1:13
13 क्रॉस रेफरेंस  

भूमि और उस भूमि पर स्‍थित गुफा कब्रिस्‍तान के लिए हित्तियों द्वारा अब्राहम के अधिकार में दे दी गई।


वह शव के सामने से उठकर उस देश के निवासी, हित्तियों से बोले,


हित्तियों ने अब्राहम को उत्तर दिया,


रिबका ने इसहाक से कहा, ‘मैं हित्ती जाति की बहुओं के कारण जीवन से ऊब गई हूँ। यदि याकूब भी इन बहुओं के समान इस देश की किसी हित्ती जाति की कन्‍या से विवाह कर लेगा तो मुझे अपने जीवन से क्‍या लाभ? मैं मर जाऊंगी।’


कनान के पिता हाम ने अपने पिता की नग्‍नता देखी। उसने बाहर जाकर अपने दोनों भाइयों को बता दिया।


अत: दाऊद ने योआब के पास पड़ाव में यह खबर भेजी, ‘ऊरियाह हित्ती को मेरे पास भेजो।’ योआब ने ऊरियाह को दाऊद के पास भेज दिया।


पत्रूसी, कसलूही (इससे पलिश्‍ती जाति निकली) और कप्‍तोरी।


इनके अतिरिक्‍त यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी


मैं तेरे आगे बर्रे भेजूंगा और वे हिव्‍वी, कनानी तथा हित्ती जातियों को तेरे सम्‍मुख से निकाल देंगे।


इन बातों का समाचार यर्दन नदी के पश्‍चिमी तट के राजाओं ने सुना। वे पहाड़ियों, मैदानों और लबानोन तक भूमध्‍य-सागर के समस्‍त तटवर्ती प्रदेशों में राज्‍य करते थे। ये हित्ती, एमोरी, कनानी, परिज्‍जी, हिव्‍वी और यबूसी जातियों के राजा थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों