Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 10:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 पत्रूसी, कसलूही और कप्‍तोरी को उत्‍पन्न किया। कसलूही से पलिश्‍ती जाति निकली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 पत्रूस, कसलूह और कप्तोर देशों के निवासियों का पिता था। (पलिश्ती लोग कसलूह लोगों से आए थे।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 और पत्रुसी, कसलूही, और कप्तोरी लोग हुए, कसलूहियों में से तो पलिश्ती लोग निकले॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 और पत्रूसी, कसलूही और कप्‍तोरी लोग हुए, कसलूहियों में से तो पलिश्ती लोग निकले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 पत्रूसी, कसलूही (जिससे पलिश्ती जाति निकली) और कप्‍तोरी उत्पन्‍न हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 पथरूस, कस्लूह (जिनसे फिलिस्तीनी राष्ट्र निकले) और काफ़तोर

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 10:14
6 क्रॉस रेफरेंस  

पत्रूसी, कसलूही (इससे पलिश्‍ती जाति निकली) और कप्‍तोरी।


उस दिन दूसरी बार स्‍वामी अपना भुजबल प्रकट करेगा: वह अपनी प्रजा के बचे हुए लोगों को मुक्‍त करेगा। वह उन्‍हें असीरिया, मिस्र, पतरोस, इथियोपिआ, एलाम, शिनआर, हमात और समुद्र तटीय देशों से छुड़ा लेगा।


मिस्र देश के मिग्‍दोल, तहपन्‍हेस, और मेमफिस नगरों तथा पत्रोस प्रदेश में यहूदी रहते थे। उनके विषय में यिर्मयाह को प्रभु का यह सन्‍देश मिला:


क्‍योंकि पलिश्‍ती जाति के विनाश का दिन आ रहा है। तब सोर और सीदोन के बचे हुए सहायक भी कट कर उनसे अलग हो जाएंगे; क्‍योंकि प्रभु पलिश्‍तियों को, कफ्‍तोर के समुद्र तट पर रहने वाले बचे हुए लोगों को नष्‍ट करेगा।


‘ओ इस्राएल वंशियों, तुम मेरे लिए इथियोपिओं के समान हो।’ प्रभु यह कहता है, ‘क्‍या मैंने तुम्‍हें मिस्र देश से, पलिश्‍तियों को कप्‍तोर देश से सीरिया-वासियों को कीर देश से नहीं निकाला था?


इसी प्रकार गांवों में रहने वाली अव्‍वी जाति के लोगों को, जो गाजा तक फैले थे, कप्‍तोर देश से बाहर निकले हुए कप्‍तोरी लोगों ने नष्‍ट कर दिया, और स्‍वयं उनके स्‍थान पर बस गए।)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों