यहेजकेल 28:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 ‘ओ मानव, अपना मुख सीदोन नगर-राज्य की ओर कर, और उसके विरुद्ध नबूवत कर। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 “मनुष्य के पुत्र, सीदोन पर ध्यान दो और मेरे लिये उस स्थान के विरुद्ध कुछ कहो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 हे मनुष्य के सन्तान, अपना मुख सीदोन की ओर कर के उसके विरुद्ध भविष्यद्वाणी कर, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 “हे मनुष्य के सन्तान, अपना मुख सीदोन की ओर करके उसके विरुद्ध भविष्यद्वाणी कर, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 “हे मनुष्य के पुत्र, सीदोन की ओर अपना मुंह करके उसके विरुद्ध भविष्यवाणी करो अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 “हे मनुष्य के सन्तान, अपना मुख सीदोन की ओर करके उसके विरुद्ध भविष्यद्वाणी कर, अध्याय देखें |
‘देखो, यहां उत्तरी क्षेत्रों के सब उच्चाधिकारी भी हैं। उनके साथ सीदोन के भी उच्चाधिकारी हैं। ये भी अपमान का भार ढोते हुए तलवार से मारे गए लोगों के साथ अधोलोक में उतरे हैं। इन्होंने अपनी शक्ति से देश में आतंक फैलाया था। किन्तु अब ये बेख़तना दशा में उन लोगों के साथ पड़े हैं, जिनका वध तलवार से हुआ है। ये कबर में जानेवालों के साथ अपमान का भार ढो रहे हैं।’