अय्यूब 10:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं परमेश्वर से कहूंगा : मुझे दोषी मत ठहरा, मुझे बता कि तूने मेरे विरुद्ध मुकदमा क्यों किया है? पवित्र बाइबल मैं परमेश्वर से कहूँगा ‘मुझ पर दोष मत लगा। मुझे बता दै, मैंने तेरा क्या बुरा किया मेरे विरुद्ध तेरे पास क्या है? Hindi Holy Bible मैं ईश्वर से कहूंगा, मुझे दोषी न ठहरा; मुझे बता दे, कि तू किस कारण मुझ से मुक़द्दमा लड़ता है? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं परमेश्वर से कहूँगा, मुझे दोषी न ठहरा; मुझे बता दे कि तू किस कारण मुझ से मुक़द्दमा लड़ता है? सरल हिन्दी बाइबल परमेश्वर से मेरा आग्रह है: मुझ पर दोषारोपण न कीजिए, मुझ पर यह प्रकट कर दीजिए, कि मेरे साथ अमरता का मूल क्या है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं परमेश्वर से कहूँगा, मुझे दोषी न ठहरा; मुझे बता दे, कि तू किस कारण मुझसे मुकद्दमा लड़ता है? |
‘क्या मैं किसी मनुष्य के प्रति शिकायत कर रहा हूँ? क्या मैं अकारण अपना धीरज खो बैठा हूँ?
‘जो व्यक्ति दूसरों के दोष ढूंढ़ता है, क्या वह मुझ-सर्वशक्तिमान परमेश्वर का सामना कर सकता है? जो मुझसे वाद-विवाद करता है, वह मेरे प्रश्न का उत्तर दे।’
‘ओ मनुष्य पर पहरा देनेवाले, यदि मैं पाप करता हूं, तो इससे तेरा क्या बिगड़ता है? तूने अपने तीर का निशाना मुझे क्यों बनाया है? मैं तेरे लिए क्यों भार बन गया हूं?
यदि मनुष्य उससे बहस करना भी चाहे तो वह उसके हजार प्रश्नों में से एक प्रश्न का भी उत्तर नहीं दे सकेगा।
किन्तु मुझ से, हे परमेश्वर, मेरे स्वामी, अपने करुणामय नाम के अनुरूप व्यवहार कर; तेरी करुणा उत्तम है, अत: मुझे मुक्त कर।
हे प्रभु, अपने सेवक के साथ न्याय में प्रवेश न कर; क्योंकि एक भी प्राणी तेरी दृष्टि में धार्मिक नहीं है।
हे प्रभु, अपनी भलाई के कारण मेरे यौवन के पापों और अपराधों को स्मरण न कर; किन्तु अपनी करुणा के अनुरूप मेरी सुधि ले।