अय्यूब 40 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)अय्यूब का निरुत्तर हो जाना 1 प्रभु ने अय्यूब से यह भी कहा, 2 ‘जो व्यक्ति दूसरों के दोष ढूंढ़ता है, क्या वह मुझ-सर्वशक्तिमान परमेश्वर का सामना कर सकता है? जो मुझसे वाद-विवाद करता है, वह मेरे प्रश्न का उत्तर दे।’ 3 तब अय्यूब ने प्रभु को उत्तर दिया, 4 ‘प्रभु, मैं एक तुच्छ मनुष्य हूँ, मैं तुझे क्या उत्तर दे सकता हूँ? मैंने अपने ओंठ सिल लिये हैं। 5 मैं एक बार बोल चुका हूँ अब कोई उत्तर नहीं दूँगा। दोबारा मैं बात को आगे नहीं बढ़ाऊंगा।’ परमेश्वर की शक्ति का प्रकाशन 6 तब प्रभु ने अय्यूब को बवण्डर में से उत्तर दिया, 7 ‘वीर पुरुष की तरह कमर कसकर तैयार हो; मैं तुझसे प्रश्न पूछूँगा, और तुझे उत्तर देना होगा। 8 क्या तू मेरे न्याय को व्यर्थ सिद्ध करेगा? तू स्वयं को निर्दोष ठहराकर मुझे दोषी प्रमाणित करेगा? 9 क्या तेरा बाहुबल मेरे बराबर है? क्या तू मेरे समान गर्जना कर सकता है? 10 ‘अय्यूब, अब अपने को महिमा और प्रताप से संवार; तू ऐश्वर्य और तेज के वस्त्र धारण कर! 11 अपने क्रोध के उबाल को बाहर निकाल; प्रत्येक अहंकारी पर दृष्टि डाल, और उसको तुच्छ प्रमाणित कर। 12 हर एक घमण्डी व्यक्ति पर नजर डाल, और उसको झुका दे; दुर्जन जिस स्थान पर खड़े हों, उनको वहीं कुचल दे। 13 उन्हें एक साथ मिट्टी में मिला दे; उन्हें अतल गड्ढे में बांध दे! 14 फिर मैं भी स्वीकार कर लूँगा कि तू अपने बल बूते पर अपना उद्धार कर सकता है। 15 ‘उस दरियाई घोड़े को देख; मैंने उसको भी बनाया है, जैसे मैंने तुझको बनाया है। वह बैल के समान घास खाता है। 16 उसकी कमर में उसकी शक्ति होती है; उसके पेट के पट्ठों में उसकी ताकत होती है। 17 वह अपनी पूँछ को देवदार वृक्ष की तरह कड़ी कर लेता है; उसकी जांघों की नसें एक-दूसरे से मिली हुई हैं। 18 उसकी हड्डियां पीतल की नलियों के समान हैं, उसकी पसलियाँ मानो लोहे की छड़े हैं। 19 ‘वह मुझ-परमेश्वर की उत्कृष्ट रचना है; उसको बनाने वाला ही हाथ में तलवार लेकर उसके समीप जा सकता है। 20 पर्वत उसके भोजन की व्यवस्था करते हैं; वहाँ अन्य वन-पशु भी कलोल करते हैं। 21 वह कमल के पौधों के नीचे लेटता है, वह दलदल और नरकटों की आड़ में पड़ा रहता है। 22 कमल के पौधे उस पर छाया करते हैं; नाले के मजनूं वृक्ष उसको घेरे रहते हैं। 23 नदी में बाढ़ आने पर भी वह नहीं डरता; यर्दन नदी का जल उसके मुँह तक चढ़ आता है; तो भी वह विचलित नहीं होता। 24 जब वह सावधान हो तब क्या कोई उसको पकड़ सकता है? क्या उसकी नाक छेद कर कोई व्यक्ति उसमें नथ डाल सकता है? |
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
Bible Society of India