Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

अय्यूब 33 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)


अय्‍यूब पर एलीहू का पहला आरोप

1 ‘ओ अय्‍यूब, अब तुम मेरी बात सुनो; मेरे सब शब्‍दों पर कान दो।

2 अब मैं अपना मुंह खोल रहा हूं; मेरी जीभ शब्‍दों को प्रकट करने के लिए व्‍याकुल है।

3 मेरे शब्‍द मेरे हृदय की निष्‍कपटता व्‍यक्‍त करते हैं; मेरे ओंठ केवल सच बोलते हैं।

4 मुझे परमेश्‍वर के आत्‍मा ने रचा है, सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर की सांस मुझे जीवन प्रदान करती है।

5 यदि तुम उत्तर दे सकते हो, तो दो; अपने तर्कों को क्रम से रखो, और मेरे सम्‍मुख अपना पक्ष प्रस्‍तुत करो।

6 देखो, परमेश्‍वर के सामने मैं भी तुम्‍हारे समान हूं; मेरी भी रचना मिट्टी से की गई है।

7 देखो, तुम्‍हें मुझसे आतंकित होने की आवश्‍यकता नहीं; मेरे प्रश्‍नों के भार से तुम दबोगे नहीं!

8 ‘निस्‍सन्‍देह, तुमने मेरी उपस्‍थिति में अपने मित्रों के सम्‍मुख अपना पक्ष प्रस्‍तुत किया है; मैंने तुम्‍हारी बातें सुनी हैं।

9 तुम यह कहते हो; “मैं पवित्र हूं, निरापराध हूं; मैं शुद्ध हूं, मुझमें अधर्म नहीं है।

10 देखो, परमेश्‍वर मेरे विरुद्ध दांव ढूंढ़ता है, वह मुझे अपना शत्रु समझता है;

11 वह मेरे पैरों में काठ की बेड़ी पहनाता है; वह मेरे हर कदम की निगरानी करता है।”

12 ‘अय्‍यूब, तुम्‍हारा यह आरोप गलत है; मैं तुम्‍हें उत्तर दूंगा। परमेश्‍वर मनुष्‍य से महान है।

13 तुम उसके विरुद्ध यह क्‍यों कहते हो कि वह तुम्‍हारी किसी भी बात का उत्तर नहीं देता?

14 अय्‍यूब, सुनो, परमेश्‍वर के उत्तर देने के ढंग अनेक हैं; कभी वह एक ढंग से उत्तर देता है तो कभी दूसरे ढंग से; पर मनुष्‍य उस पर ध्‍यान नहीं देता है।

15 स्‍वप्‍न में, रात के किसी दर्शन में जब मनुष्‍य गहरी नींद में सोया होता है, जब वह शय्‍या पर निद्रामग्‍न रहता है,

16 तब परमेश्‍वर उसके कान खोलता है, वह उसको चेतावनी देकर ताड़ित करता है

17 जिससे वह मनुष्‍य को उसके कुमार्ग से लौटा लाए और उसको अहंकार के जाल से मुक्‍त करे।

18 परमेश्‍वर उसके प्राण को गड्ढे में गिरने से रोकता है; वह तलवार के वार से उसकी जीवन-रक्षा करता है।

19 ‘परमेश्‍वर मनुष्‍य को रोगी बनाता और यों उसको ताड़ना देता है; और मनुष्‍य शय्‍या पर दु:ख से तड़पता है। उसकी हड्डियों में पीड़ा निरन्‍तर बनी रहती है।

20 मनुष्‍य का जीवन इस रोग के कारण भोजन से घृणा करने लगता है; मनुष्‍य की भूख मर जाती है, उसे स्‍वादिष्‍ट भोजन से भी अरुचि हो जाती है।

21 मनुष्‍य के शरीर का मांस सूख जाता है, और आंखों से दिखाई नहीं देता; अदृश्‍य अस्‍थियां अब गोचर होने लगती हैं।

22 उसका प्राण कबर के समीप पहुँच जाता है, उसका जीवन मृत्‍यु-दूतों के अधीन हो जाता है।

23 पर यदि उसके लिए कोई संदेशवाहक, कोई प्रवक्‍ता मिल जाता है, जो हजार में एक होता है; जो मनुष्‍य को बताता है कि उसके लिए उचित क्‍या है,

24 तो वह उस पर कृपा करता और यह कहता है, “इसको कबर में मत ले जाओ, वरन् छोड़ दो; क्‍योंकि मुझे इसका विमोचन-मूल्‍य मिल गया है।

25 इसकी देह शिशु की देह से अधिक कोमल हो जाए; इसकी जवानी के दिन फिर लौट आएँ।”

26 तब मनुष्‍य परमेश्‍वर से प्रार्थना करता है, और परमेश्‍वर उसको ग्रहण कर लेता है; मनुष्‍य आनन्‍द-उल्‍लास से परमेश्‍वर का दर्शन करता है। परमेश्‍वर मनुष्‍य की धार्मिकता लौटा देता है।

27 मनुष्‍य लोगों के सम्‍मुख गीत गाता है, और यह कहता है, “मैंने पाप किया था, मैंने उचित कार्य को अनुचित बना दिया था, तो भी मुझे इस अधर्म का दण्‍ड नहीं दिया गया।

28 परन्‍तु परमेश्‍वर ने मेरे प्राण को कबर में जाने से बचाया; अब मेरा जीवन ज्‍योति के दर्शन करेगा।”

29 ‘अय्‍यूब, देखो, परमेश्‍वर मनुष्‍य की भलाई के लिए क्‍या करता है, एक बार नहीं, वरन् बार-बार!

30 ताकि वह मनुष्‍य के प्राण को कबर से वापस ले आए और मनुष्‍य जीवन की ज्‍योति से ज्‍योतिर्मय हो जाए।

31 ओ अय्‍यूब, ध्‍यान से मेरी बात सुनो! और बीच में मुझे टोको मत, चुप रहो, मुझे और बोलने दो।

32 यदि तुम्‍हें मेरे कथन के उत्तर में कुछ कहना है तो कहो! निस्‍सन्‍देह बोलो, क्‍योंकि मैं तुम्‍हें निर्दोष सिद्ध करना चाहता हूं।

33 यदि तुम्‍हारे पास कोई उत्तर नहीं है तो चुप रहो; मैं तुम्‍हें बुद्धि का पाठ पढ़ाऊंगा।’

Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल

Copyright © Bible Society of India, 2015.

Used by permission. All rights reserved worldwide.

Bible Society of India
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों