अय्यूब 33:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 देखो, परमेश्वर मेरे विरुद्ध दांव ढूंढ़ता है, वह मुझे अपना शत्रु समझता है; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 यद्यपि मैंने कुछ भी अनुचित नहीं किया, तो भी परमेश्वर ने कुछ खोट मुझ में पाया है। परमेश्वर सोचता है कि मैं अय्यूब, उसका शत्रु हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 देख, वह मुझ से झगड़ने के दांव ढूंढ़ता है, और मुझे अपना शत्रु समझता है; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 देख, वह मुझ से झगड़ने के दाँव ढूँढ़ता है, और मुझे अपना शत्रु समझता है; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 ध्यान दीजिए, फिर भी परमेश्वर मेरे विरुद्ध दोष खोज रहे हैं; उन्होंने तो मुझे अपना शत्रु समझे हैं. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 देख, परमेश्वर मुझसे झगड़ने के दाँव ढूँढ़ता है, और मुझे अपना शत्रु समझता है; अध्याय देखें |