अय्यूब 33:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 ताकि वह मनुष्य के प्राण को कबर से वापस ले आए और मनुष्य जीवन की ज्योति से ज्योतिर्मय हो जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 उसको सावधान करने को और उसकी आत्मा को मृत्यु के देश से बचाने को। ऐसा व्यक्ति फिर जीवन का रस लेता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 जिस से उसको क़ब्र से बचाए, और वह जीवनलोक के उजियाले का प्रकाश पाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 जिससे उसको क़ब्र से बचाए, और वह जीवनलोक के उजियाले का प्रकाश पाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 कि वह उस कब्र से मनुष्य के प्राण लौटा लाएं, कि मनुष्य जीवन ज्योति के द्वारा प्रकाशित किया जा सके. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201930 जिससे उसको कब्र से बचाए, और वह जीवनलोक के उजियाले का प्रकाश पाए। अध्याय देखें |
मैं उनकी आँखें खोलने के लिए, उन्हें अन्धकार से ज्योति की ओर उन्मुख करने के लिए, अर्थात् शैतान की शक्ति से विमुख हो परमेश्वर की ओर अभिमुख करने के लिए, तुझे उनके पास भेज रहा हूं, जिससे वे मुझ में विश्वास करने के कारण अपने पापों की क्षमा पाएं और पवित्र किए हुए भक्तों के बीच स्थान प्राप्त कर सकें।’