Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 25:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 हे प्रभु, अपनी भलाई के कारण मेरे यौवन के पापों और अपराधों को स्‍मरण न कर; किन्‍तु अपनी करुणा के अनुरूप मेरी सुधि ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 अपने युवाकाल में जो पाप और कुकर्म मैंने किए, उनको याद मत रख। हे यहोवा, अपने निज नाम निमित, मुझको अपनी करुणा से याद कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 हे यहोवा अपनी भलाई के कारण मेरी जवानी के पापों और मेरे अपराधों को स्मरण न कर; अपनी करूणा ही के अनुसार तू मुझे स्मरण कर॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 हे यहोवा, अपनी भलाई के कारण मेरी जवानी के पापों और मेरे अपराधों को स्मरण न कर; अपनी करुणा ही के अनुसार तू मुझे स्मरण कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 हे यहोवा, मेरी जवानी के पापों और मेरे अपराधों को स्मरण न कर; तू अपनी करुणा के अनुसार और अपनी भलाई के कारण मुझे स्मरण कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 युवावस्था में किए गए मेरे अपराधों का तथा मेरे हठीले आचरण का लेखा न रखिए; परंतु, याहवेह, अपनी करुणा में मेरा स्मरण रखिए, क्योंकि याहवेह, आप भले हैं!

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 25:7
25 क्रॉस रेफरेंस  

तू मेरे विरुद्ध कड़वे आरोप रचता है, और मुझे उन दुष्‍कर्मों का दण्‍ड भुगताता है जो मैंने अपनी युवावस्‍था में किए थे!


अभी उसकी हड्डियों में जवानी का जोश भरा है; पर वह अन्‍त में मिट्टी में मिल जाएगा।


धन्‍य हैं वे जो न्‍याय पर चलते हैं, जो हर समय धार्मिक कार्य करते हैं!


हे प्रभु, जब तू अपने निज लोगों पर कृपा करेगा, तब मुझे भी स्‍मरण करना; जब तू उनका उद्धार करेगा, तब मेरी भी सुध लेना;


इसके पूर्वजों के कुकर्म प्रभु के समक्ष स्‍मरण किए जाएं; इसकी माता का पाप न मिटाया जाए।


क्‍योंकि इसने दया का व्‍यवहार करना स्‍मरण न रखा, बल्‍कि यह पीड़ित और दरिद्र का, हताश व्यक्‍ति का पीछा करता रहा कि उसे मार डाले।


हे प्रभु, मेरे परमेश्‍वर, मेरी सहायता कर! अपनी करुणा के अनुरूप मुझे बचा ले।


अपनी करुणा के अनुसार अपने सेवक के साथ व्‍यवहार कर, प्रभु, मुझे अपनी संविधियां सिखा।


अपने मुख को अपने सेवक पर प्रकाशित कर। अपनी करुणा से मुझे बचा।


हे परमेश्‍वर, तू करुणामय है; मुझ पर कृपा कर। मेरे अपराधों को मिटा दे, क्‍योंकि तेरा अनुग्रह असीम है।


प्रभु, लौट और मेरे प्राण बचा, अपने करुण स्‍वभाव के कारण मुझे मुक्‍त कर!


हमारे पूर्वजों के अधर्म को हमारे विरुद्ध स्‍मरण न कर; तेरी दया हमें शीघ्र उपलब्‍ध हो; क्‍योंकि हमारी बहुत दुर्दशा की गई है।


कडुआहट भोगने में ही मेरा कल्‍याण छिपा था; तूने मेरे जीवन को विनाश के गड्ढे में गिरने से रोका। तूने मेरे सब पाप अपनी पीठ के पीछे फेंक दिए!


मैं, मैं ही ‘वह’ प्रभु हूं; मैं अपने निमित्त तेरे अपराध क्षमा कर देता हूं, मैं तेरे पाप स्‍मरण नहीं रखूंगा।


मैं यह अपने लिए, केवल अपने लिए करता हूं; अन्‍यथा मेरा नाम अपवित्र हो जाएगा। मैं अपनी महिमा दूसरे को नहीं दूंगा।


हे प्रभु, हमसे अत्‍यन्‍त क्रोधित मत हो; अनन्‍तकाल तक हमारे अधर्म को मत स्‍मरण रख। देख, विचार कर! हम-सब तेरे ही निज लोग हैं।


हमें तो शर्म के मारे गड़ जाना चाहिए। हमें चुल्‍लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। हमने अपने प्रभु परमेश्‍वर के प्रति पाप किया है। हम और हमारे पूर्वज बचपन से आज तक पाप करते आए हैं। हमने अपने प्रभु परमेश्‍वर की बातों को नहीं माना।’


तब किसी भी व्यक्‍ति को अपने पड़ोसी अथवा भाई-बन्‍धु को यह सिखाने की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी कि “प्रभु को जानो,” क्‍योंकि छोटे-बड़े सब लोग स्‍वयं मुझे जानेंगे। मैं उनके अधर्म को क्षमा कर दूंगा, और उनका पाप फिर स्‍मरण नहीं करूंगा। मुझ-प्रभु की यह वाणी है।’


कुछ समय पश्‍चात् येशु को वह मन्‍दिर में मिला। येशु ने उस से कहा, “देखो, तुम स्‍वस्‍थ हो गये हो। फिर पाप मत करना। कहीं ऐसा न हो कि तुम पर और भी भारी संकट आ पड़े।”


वहाँ एक मनुष्‍य था, जो अड़तीस वर्षों से बीमार था।


मैं उनके अपराध क्षमा कर दूंगा और उनके पापों को स्‍मरण नहीं रखूँगा।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों