उसने मार्ग-दर्शन के लिए प्रभु से नहीं पूछा था। अत: प्रभु ने उसका वध कर दिया, और उसका राज्य दाऊद बेन-यिशय को सौंप दिया।
1 इतिहास 2:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बोअज का पुत्र ओबेद था, और ओबेद का पुत्र यिशय। पवित्र बाइबल बोअज़ ओबेद का पिता था ओबेद यिशै का पिता था। Hindi Holy Bible और बोअज से ओबेद और ओबेद से यिशै उत्पन्न हुआ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और बोअज से ओबेद, और ओबेद से यिशै उत्पन्न हुआ। सरल हिन्दी बाइबल बोअज़ ओबेद का, ओबेद, यिशै का. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और बोअज से ओबेद और ओबेद से यिशै उत्पन्न हुआ। (मत्ती 1:4,5) |
उसने मार्ग-दर्शन के लिए प्रभु से नहीं पूछा था। अत: प्रभु ने उसका वध कर दिया, और उसका राज्य दाऊद बेन-यिशय को सौंप दिया।
उस दिन यिशय का वंश-मूल देश-देश के लोगों के लिए एक पताका बनेगा। राष्ट्र उसको ढूंढ़ेंगे। उसका निवास-स्थान तेजोमय होगा।
सलमोन से राहाब द्वारा बोअज उत्पन्न हुआ। बोअज से रूत द्वारा ओबेद उत्पन्न हुआ। ओबेद से यिशय उत्पन्न हुआ,
फिर परमेश्वर ने उसे हटाकर दाऊद को उनका राजा बनाया और उनके विषय में यह साक्षी दी, ‘मुझे अपने मन के अनुकूल एक मनुष्य, यिशय का पुत्र दाऊद मिल गया है। वह मेरी सब इच्छाएं पूरी करेगा।’
और नबी यशायाह भी यह कहते हैं, “यिशय का वंश-मूल प्रकट होगा, राष्ट्रों पर शासन करने के लिए उसका उत्थान होगा और राष्ट्र उसी की आशा करेंगे।”
प्रभु ने शमूएल से कहा, ‘जब मैंने शाऊल को इस्राएलियों के राजा के रूप में अस्वीकार कर दिया है, तब तू कब तक शाऊल के लिए शोक करता रहेगा? कुप्पी में तेल भर और चल। मैं तुझे बेतलेहम नगर के रहने वाले यिशय के पास भेजूँगा। मैंने उसके पुत्रों में से एक को अपने लिए राजा निश्चित किया है।’