Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

मत्ती 1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)


प्रभु येशु मसीह की वंशावली

1 अब्राहम के वंशज, दाऊद के वंशज येशु मसीह की वंशावली :

2 अब्राहम से इसहाक उत्‍पन्न हुए। इसहाक से याकूब उत्‍पन्न हुए। याकूब से यहूदा और उसके भाई उत्‍पन्न हुए।

3 यहूदा से तामार द्वारा पेरेस और जेरह उत्‍पन्न हुए। पेरेस से हेस्रोन उत्‍पन्न हुआ। हेस्रोन से राम उत्‍पन्न हुआ।

4 राम से अम्‍मीनादाब उत्‍पन्न हुआ। अम्‍मीनादाब से नहशोन उत्‍पन्न हुआ। नहशोन से सलमोन उत्‍पन्न हुआ।

5 सलमोन से राहाब द्वारा बोअज उत्‍पन्न हुआ। बोअज से रूत द्वारा ओबेद उत्‍पन्न हुआ। ओबेद से यिशय उत्‍पन्न हुआ,

6 और यिशय से राजा दाऊद उत्‍पन्न हुआ। ऊरियाह की विधवा स्‍त्री द्वारा दाऊद से सुलेमान उत्‍पन्न हुआ।

7 सुलेमान से रहबआम उत्‍पन्न हुआ। रहबआम से अबिय्‍याह उत्‍पन्न हुआ। अबिय्‍याह से आसाफ उत्‍पन्न हुआ।

8 आसाफ से यहोशाफट उत्‍पन्न हुआ। यहोशाफट से योराम उत्‍पन्न हुआ। योराम से अजर्याह उत्‍पन्न हुआ।

9 अजर्याह से योताम उत्‍पन्न हुआ। योताम से आहाज उत्‍पन्न हुआ। आहाज से हिजकियाह उत्‍पन्न हुआ।

10 हिजकियाह से मनश्‍शे उत्‍पन्न हुआ। मनश्‍शे से आमोस उत्‍पन्न हुआ। आमोस से योशियाह उत्‍पन्न हुआ।

11 और जब इस्राएलियों को बेबीलोन नगर में निष्‍कासित किया गया, उस समय योशियाह से यकोन्‍याह और उसके भाई उत्‍पन्न हुए।

12 बेबीलोन नगर में निष्‍कासन के पश्‍चात् यकोन्‍याह से शालतिएल उत्‍पन्न हुआ। शालतिएल से जरूब्‍बाबेल उत्‍पन्न हुआ।

13 जरूब्‍बाबेल से अबीहूद उत्‍पन्न हुआ। अबीहूद से एलयाकीम उत्‍पन्न हुआ। एलयाकीम से अजोर उत्‍पन्न हुआ।

14 अजोर से सदोक उत्‍पन्न हुआ। सदोक से अखीम उत्‍पन्न हुआ। अखीम से एलीहूद उत्‍पन्न हुआ।

15 एलीहूद से एलआजर उत्‍पन्न हुआ। एलआजर से मत्तान उत्‍पन्न हुआ। मत्तान से याकूब उत्‍पन्न हुआ।

16 और याकूब से यूसुफ उत्‍पन्न हुआ, जो मरियम का पति था। मरियम से येशु उत्‍पन्न हुए, जो मसीह कहलाते हैं।

17 इस प्रकार अब्राहम से दाऊद तक कुल चौदह पीढ़ियाँ, दाऊद से बेबीलोन-निष्‍कासन तक चौदह पीढ़ियाँ और बेबीलोन-निष्‍कासन से मसीह तक चौदह पीढ़ियाँ हुईं।


प्रभु येशु का जन्‍म

18 येशु मसीह का जन्‍म इस प्रकार हुआ। उनकी माता मरियम की मँगनी यूसुफ से हुई थी, परन्‍तु ऐसा हुआ कि उनके एक साथ रहने से पहले ही मरियम पवित्र आत्‍मा से गर्भवती पाई गई।

19 उसका पति यूसुफ चुपके से उसका परित्‍याग करने की सोच रहा था, क्‍योंकि वह धर्मी था और मरियम को बदनाम नहीं करना चाहता था।

20 वह इस पर विचार कर ही रहा था कि उसे स्‍वप्‍न में प्रभु का दूत दिखाई दिया। दूत ने उससे कहा, “यूसुफ! दाऊद के वंशज! अपनी पत्‍नी मरियम को अपने यहाँ लाने में नहीं डरें, क्‍योंकि उनके जो गर्भ है, वह पवित्र आत्‍मा से है।

21 वह पुत्र को जन्‍म देंगी और आप उसका नाम येशु रखेंगे, क्‍योंकि वह अपने लोगों को उनके पापों से मुक्‍त करेगा।”

22 यह सब इसलिए हुआ कि नबी के मुख से प्रभु ने जो कहा था, वह पूरा हो जाए :

23 “देखो, एक कुंवारी गर्भवती होगी और पुत्र को जन्‍म देगी, और उसका नाम ‘इम्‍मानुएल’ रखा जाएगा” − जिसका अर्थ है, “परमेश्‍वर हमारे साथ है।”

24 यूसुफ नींद से उठ कर प्रभु के दूत की आज्ञानुसार अपनी पत्‍नी को अपने यहाँ ले आया;

25 किन्‍तु यूसुफ ने उससे तब तक संसर्ग नहीं किया, जब तक उसने पुत्र को जन्‍म नहीं दिया। यूसुफ ने पुत्र का नाम येशु रखा।

Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल

Copyright © Bible Society of India, 2015.

Used by permission. All rights reserved worldwide.

Bible Society of India
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों