Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 1:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 सलमोन से राहाब द्वारा बोअज उत्‍पन्न हुआ। बोअज से रूत द्वारा ओबेद उत्‍पन्न हुआ। ओबेद से यिशय उत्‍पन्न हुआ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 सलमोन से बोअज का जन्म हुआ। (बोअज की माँ का नाम राहब था।) बोअज और रूथ से ओबेद पैदा हुआ, ओबेद यिशै का पिता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 और सलमोन और राहब से बोअज उत्पन्न हुआ। और बोअज और रूत से ओबेद उत्पन्न हुआ; और ओबेद से यिशै उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 सलमोन और राहाब से बोअज उत्पन्न हुआ, बोअज और रूत से ओबेद उत्पन्न हुआ, और ओबेद से यिशै उत्पन्न हुआ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

5 और सलमोन से राहब के द्वारा बोअज़ उत्पन्‍न‍ हुआ, और बोअज़ से रूत के द्वारा ओबेद उत्पन्‍न‍ हुआ, और ओबेद से यिशै उत्पन्‍न‍ हुआ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 सलमोन और राहाब से बोअज़, बोअज़ और रूथ से ओबेद, ओबेद से यिशै तथा

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 1:5
13 क्रॉस रेफरेंस  

राम से अम्‍मीनादाब उत्‍पन्न हुआ। अम्‍मीनादाब से नहशोन उत्‍पन्न हुआ। नहशोन से सलमोन उत्‍पन्न हुआ।


और यिशय से राजा दाऊद उत्‍पन्न हुआ। ऊरियाह की विधवा स्‍त्री द्वारा दाऊद से सुलेमान उत्‍पन्न हुआ।


वह यिशय का, वह ओबेद का, वह बोअज का, वह शेलह का, वह नहशोन का,


विश्‍वास के कारण राहाब नामक वेश्‍या अविश्‍वासियों के साथ नष्‍ट नहीं हुई, क्‍योंकि उसने गुप्‍तचरों का मैत्रीपूर्ण स्‍वागत किया था।


इसी प्रकार वेश्‍या राहाब अपने कर्मों से धार्मिक ठहराई गई, क्‍योंकि उसने अपने घर में दूतों का स्‍वागत किया और उन्‍हें दूसरे रास्‍ते से विदा किया।


यों नाओमी अपनी मोआबी बहू रूत के साथ मोआब देश से लौटी। जौ की फसल की कटनी के आरम्‍भिक दिन थे, जब नाओमी और रूत ने बेतलेहम नगर में प्रवेश किया।


उसके पुत्रों ने मोआबी जाति की स्‍त्रियों से विवाह कर लिया। उनमें से एक का नाम ओर्पा और दूसरी का नाम रूत था। नाओमी और उसके पुत्र प्राय: दस वर्ष वहाँ रहे।


और सल्‍मोन बोअज का पिता। बोअज ओबेद का पिता था,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों