Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 3:32 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

32 वह यिशय का, वह ओबेद का, वह बोअज का, वह शेलह का, वह नहशोन का,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

32 दाऊद जो यिशै का, यिशै जो ओबेद का, ओबेद जो बोअज का, बोअज जो सलमोन का, सलमोन जो नहशोन का,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

32 और वह यिशै का, और वह ओबेद का, और वह बोअज का, और वह सलमोन का, और वह नहशोन का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

32 और वह यिशै का, और वह ओबेद का, और वह बोअज का, और वह सलमोन का, और वह नहशोन का,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

32 जो यिशै का, जो ओबेद का, जो बोअज़ का, जो सलमोन का, जो नहशोन का,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

32 दावीद यिशै के, यिशै ओबेद के, ओबेद बोअज़ के, बोअज़ सलमोन के, सलमोन नाहश्शोन के,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 3:32
16 क्रॉस रेफरेंस  

जब इस्राएली जनता ने देखा कि राजा ने उसकी बात नहीं सुनी तब लोगों ने राजा को यह उत्तर दिया: ‘दाऊद के राज्‍य में हमारा क्‍या भाग? यिशय के पुत्र की सत्ता में हमारा पैतृक अधिकार नहीं। ओ इस्राएली जाति! लौट जा अपने शिविर को! अरे दाऊद, अब सम्‍भाल अपने घर को।’ इस पर सब इस्राएली लोग अपने-अपने घर चले गए।


दाऊद बेन-यिशय की प्रार्थना समाप्‍त हुईं।


यहूदा कुल के अम्‍मीनादब का पुत्र नहशोन;


पूर्व में, सूर्योदय की दिशा में अपने दल-बल सहित पड़ाव डालने वाला दल यहूदा होगा, जो अपनी ध्‍वजा के साथ पड़ाव डालेगा। यहूदा वंशीय दल का नेता अम्‍मीनादब का पुत्र नहशोन होगा।


पहले दिन चढ़ावा चढ़ानेवाला व्यक्‍ति यहूदा कुल के अम्‍मीनादब का पुत्र नहशोन था।


सहभागिता-बलि के लिए दो बैल, पांच मेढ़े, पांच बकरे और एक-एक वर्ष के पांच मेमने। अम्‍मीनादब के पुत्र नहशोन का यही चढ़ावा था।


अब्राहम के वंशज, दाऊद के वंशज येशु मसीह की वंशावली :


वह मेलेआह का, वह मिन्नाह का, वह मत्तता का, वह नातान का, वह दाऊद का,


वह अम्‍मीनादाब का, वह अदमीन का, वह अरनी का, वह हेस्रोन का, वह पेरेस का, वह यहूदा का,


शाऊल ने उससे पूछा, ‘लड़के, तुम किसके पुत्र हो?’ दाऊद ने उत्तर दिया, ‘महाराज, मैं बेतलेहम नगर में रहने वाले आपके सेवक यिशय का पुत्र हूँ।’


जब तक यिशय का पुत्र धरती पर जीवित है तब तक तू राजा नहीं बन सकता है, और न तेरा राज्‍य स्‍थापित हो सकता है। अब तू दूतों को भेज, और उसको पकड़ कर मेरे पास ला। उसे निश्‍चय ही मरना होगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों