Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 2:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 यिशय का ज्‍येष्‍ठ पुत्र एलीअब था। दूसरा पुत्र अबीनादब, तीसरा पुत्र शिम्आ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 यिशै एलीआब का पिता था। एलीआब यिशै का प्रथम पुत्र था। यिशै का दूसरा पुत्र अबीनादब था उसका तीसरा पुत्र शिमा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 और यिशै से उसका जेठा एलीआब और दूसरा अबीनादाब तीसरा शिमा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 यिशै से उसका जेठा एलीआब, और दूसरा अबीनादाब, तीसरा शिमा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 येस्सी का पहलौठा था एलियाब, दूसरा अबीनादाब, तीसरा शिमिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 और यिशै से उसका जेठा एलीआब और दूसरा अबीनादाब तीसरा शिमा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 2:13
10 क्रॉस रेफरेंस  

अम्‍नोन का एक मित्र था। उसका नाम योनादब था। वह दाऊद के भाई शिमआह का पुत्र था। वह बड़ा धूर्त था।


उन्‍होंने असाएल का शव उठाया, और उसको उसके पिता की कबर में, जो बेतलेहम नगर में थी, गाड़ दिया। योआब और उसके सैनिक रात भर चलते रहे। जब वे हेब्रोन नगर में पहुँचे तब सूर्योदय हुआ।


बोअज का पुत्र ओबेद था, और ओबेद का पुत्र यिशय।


चौथा पुत्र नतनएल, पांचवां पुत्र रदै,


जब उसने इस्राएली जाति को चुनौती दी, तब दाऊद के भाई शिमआ के पुत्र योनातन ने उसे मार डाला।


यहूदा कुल के लिए एलीहू। यह दाऊद का भाई था। इस्‍साकार कुल के लिए ओमरी बेन-मीखाएल।


दाऊद यिशय का पुत्र था। यिशय यहूदा प्रदेश के बेतलेहम नगर का रहने वाला था। वह एप्रताह जिले का निवासी था। यिशय के आठ पुत्र थे। वह शाऊल के राज्‍य-काल तक बहुत वृद्ध हो गया था।


यिशय के तीन बड़े पुत्र शाऊल के साथ युद्ध में गए थे। उसके उन तीन पुत्रों के नाम, जो युद्ध में गए थे, ये हैं : ज्‍येष्‍ठ पुत्र एलीअब, उसके बाद का अबीनादब, और तीसरा पुत्र शम्‍माह।


जब दाऊद सैनिकों से बात कर रहा था तब उसके बड़े भाई एलीअब ने उसको सुन लिया। उसका क्रोध दाऊद के प्रति भड़क उठा। उसने कहा, ‘तू यहाँ क्‍यों आया? तूने चन्‍द भेड़-बकरियों को निर्जन इलाके में किसके पास छोड़ा? मैं तेरी ढिठाई को, तेरे दुष्‍ट हृदय को जानता हूँ। तू युद्ध देखने के लिए आया है।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों