Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




रूत 4:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 और ओबेद यिशय का पिता। यिशय दाऊद का पिता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 यिशै का पिता ओबेद था। दाऊद का पिता यिशै था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 और ओबेद से यिशै, और यिशै से दाऊद उत्पन्न हुआ॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 और ओबेद से यिशै, और यिशै से दाऊद उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 ओबेद यिशै के और यिशै राजा दावीद के पिता हुए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

22 और ओबेद से यिशै, और यिशै से दाऊद उत्पन्न हुआ। (मत्ती 1:4-6, लूका 3:31,32)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




रूत 4:22
10 क्रॉस रेफरेंस  

बोअज का पुत्र ओबेद था, और ओबेद का पुत्र यिशय।


छठा पुत्र ओसेम और सातवां पुत्र दाऊद था।


यिशय वंश के तने से एक शाखा निकलेगी; उसकी जड़ से एक टहनी फूटेगी, और फलवंत होगी।


और यिशय से राजा दाऊद उत्‍पन्न हुआ। ऊरियाह की विधवा स्‍त्री द्वारा दाऊद से सुलेमान उत्‍पन्न हुआ।


वह मेलेआह का, वह मिन्नाह का, वह मत्तता का, वह नातान का, वह दाऊद का,


पड़ोसिनों ने बालक का नाम ‘ओबेद’ रखा। उन्‍होंने कहा, ‘नाओमी को एक पुत्र उत्‍पन्न हुआ है।’ यह बालक यिशय का पिता तथा दाऊद का दादा बना।


और सल्‍मोन बोअज का पिता। बोअज ओबेद का पिता था,


एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश के सूफ क्षेत्र में रामाह नामक एक नगर था। उस नगर में एक मनुष्‍य रहता था। उसका नाम एलकानाह था। उसके पिता का नाम यरोहाम, और दादा का नाम एलीहू था। उसका परदादा तोहू था, जो एफ्रइम प्रदेश के निवासी सूफ का पुत्र था।


प्रभु ने शमूएल से कहा, ‘जब मैंने शाऊल को इस्राएलियों के राजा के रूप में अस्‍वीकार कर दिया है, तब तू कब तक शाऊल के लिए शोक करता रहेगा? कुप्‍पी में तेल भर और चल। मैं तुझे बेतलेहम नगर के रहने वाले यिशय के पास भेजूँगा। मैंने उसके पुत्रों में से एक को अपने लिए राजा निश्‍चित किया है।’


दाऊद यिशय का पुत्र था। यिशय यहूदा प्रदेश के बेतलेहम नगर का रहने वाला था। वह एप्रताह जिले का निवासी था। यिशय के आठ पुत्र थे। वह शाऊल के राज्‍य-काल तक बहुत वृद्ध हो गया था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों