Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




रूत 4:22 - सरल हिन्दी बाइबल

22 ओबेद यिशै के और यिशै राजा दावीद के पिता हुए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 यिशै का पिता ओबेद था। दाऊद का पिता यिशै था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 और ओबेद से यिशै, और यिशै से दाऊद उत्पन्न हुआ॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 और ओबेद यिशय का पिता। यिशय दाऊद का पिता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 और ओबेद से यिशै, और यिशै से दाऊद उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

22 और ओबेद से यिशै, और यिशै से दाऊद उत्पन्न हुआ। (मत्ती 1:4-6, लूका 3:31,32)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




रूत 4:22
10 क्रॉस रेफरेंस  

बोअज़ ओबेद का, ओबेद, यिशै का.


छठवां ओज़ेम और सातवां दावीद.


यिशै के जड़ से एक कोंपल निकलेगी; और एक डाली फलवंत होगी.


यिशै से राजा दावीद पैदा हुए. दावीद और उरियाह की विधवा से शलोमोन पैदा हुए,


एलियाकिम मेलिया के, मेलिया मेन्‍ना के, महीनन मत्ताथा के, मत्ताथा नाथान के, नाथान दावीद के,


पड़ोसी स्त्रियों ने बच्‍चे को एक नाम दिया. उनका कहना था, “नावोमी को एक बेटा हुआ है!” उनके द्वारा बच्‍चे को दिया गया नाम था, ओबेद. यही यिशै का पिता हुआ, जो राजा दावीद के पिता थे. अर्थात् राजा दावीद के दादा.


सलमोन बोअज़ के, बोअज़ ओबेद के,


एफ्राईम के पहाड़ी प्रदेश में रमाथाइम-ज़ोफ़िम नगर में एलकाना नामक एक व्यक्ति था. वह एफ्राईमवासी येरोहाम के पुत्र था और येरोहाम एलिहू के, एलिहू तोहू के तथा तोहू एफ्राईमवासी सूफ़ के पुत्र था.


याहवेह ने शमुएल से कहा, “बहुत हुआ! शाऊल के लिए और कितना रोते रहोगे? मैं उसे इस्राएल के राजा के रूप में अयोग्य ठहरा चुका हूं. अपनी तेल के सींग में तेल भरकर निकलो. मैं तुम्हें बेथलेहेम के यिशै के यहां भेज रहा हूं, उसके पुत्रों में से एक को मैं अपने लिए राजा चुन चुका हूं.”


दावीद यहूदिया प्रदेश में इफ्ऱथ क्षेत्र के बेथलेहेम नगर के यिशै नामक व्यक्ति के पुत्र थे. यिशै के आठ पुत्र थे. शाऊल के शासनकाल में यिशै वयोवृद्ध हो चुके थे.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों