भजन संहिता 99:1 - नवीन हिंदी बाइबल यहोवा राज्य करता है; देश-देश के लोग काँप उठें! वह करूबों पर विराजमान है; पृथ्वी डोल उठे! पवित्र बाइबल यहोवा राजा है। सो हे राष्ट्र, भय से काँप उठो। परमेश्वर राजा के रूप में करूब दूतों पर विराजता है। सो हे विश्व भय से काँप उठो। Hindi Holy Bible यहोवा राजा हुआ है; देश देश के लोग कांप उठें! वह करूबों पर विराजमान है; पृथ्वी डोल उठे! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु राज्य करता है; जातियां कांप उठें! वह करूबों पर सवार है; पृथ्वी डोल उठे! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा राजा हुआ है; देश देश के लोग काँप उठें! वह करूबों पर विराजमान है; पृथ्वी डोल उठे! सरल हिन्दी बाइबल याहवेह शासक हैं, राष्ट्र कांपते रहें; उन्होंने अपना आसन करूबों के मध्य स्थापित किया है, पृथ्वी कांप जाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा राजा हुआ है; देश-देश के लोग काँप उठें! वह करूबों पर विराजमान है; पृथ्वी डोल उठे! (प्रका. 11:18, प्रका. 19:6) |
हे इस्राएल के चरवाहे, तू जो यूसुफ की अगुवाई भेड़ों के झुंड के समान करता है, कान लगा! तू जो करूबों पर विराजमान है, अपना तेज दिखा!
वे न तो कुछ जानते हैं, न कुछ समझते हैं; वे अंधेरे में भटकते रहते हैं। पृथ्वी की पूरी नींव हिल जाती है।
यहोवा राज्य करता है, वह प्रताप से सुशोभित है; यहोवा सामर्थ्य का वस्त्र पहने और उससे कमर कसे हुए है। इस कारण जगत स्थिर है, और न टलेगा।
जाति-जाति के लोगों में कहो, “यहोवा राज्य करता है। जगत स्थिर है, वह टलेगा नहीं। यहोवा देश-देश के लोगों का न्याय खराई से करेगा।”
पवित्रता से शोभायमान होकर यहोवा को दंडवत् करो। हे सारी पृथ्वी के लोगो, उसके सामने काँपते रहो।
वहाँ मैं तुझसे मिला करूँगा, और प्रायश्चित्त के ढक्कने के ऊपर से तथा साक्षीपत्र के संदूक के ऊपर बने दोनों करूबों के बीच में से तुझे वह सब बता दूँगा जिसकी आज्ञा मैं तुझे इस्राएलियों के विषय में देने पर हूँ।
परंतु उसके नगरवासी उससे घृणा करते थे, और उन्होंने उसके पीछे दूत के द्वारा यह कहला भेजा, ‘हम नहीं चाहते कि वह हम पर राज्य करे।’
अब मेरे उन शत्रुओं को जो नहीं चाहते थे कि मैं उन पर राज्य करूँ, यहाँ लाओ और मेरे सामने उन्हें मार डालो।’ ”
अतः हे मेरे प्रियो, जिस प्रकार तुमने सदैव आज्ञा मानी, उसी प्रकार केवल मेरी उपस्थिति में ही नहीं बल्कि अनुपस्थिति में भी, उससे और भी अधिक डरते और काँपते हुए अपने-अपने उद्धार का कार्य पूरा करो;
हे सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर! जो है और जो था, हम तेरा धन्यवाद करते हैं, क्योंकि तूने अपने बड़े सामर्थ्य के द्वारा राज्य किया है।
तब मैंने एक बड़ा श्वेत सिंहासन और उसे देखा जो उस पर विराजमान था; उसके सामने से पृथ्वी और आकाश भाग गए और उन्हें कोई स्थान नहीं मिला।
और आकाश फटकर ऐसे लिपट गया, जैसे चर्म-पत्र लिपट जाता है, और प्रत्येक पहाड़ और द्वीप अपने-अपने स्थान से हट गए।