Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

भजन संहिता 96 - नवीन हिंदी बाइबल


पृथ्वी का राजा

1 यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ! हे सारी पृथ्वी के लोगो, यहोवा के लिए गाओ!

2 यहोवा के लिए गाओ, उसके नाम को धन्य कहो; दिन प्रतिदिन उसके किए हुए उद्धार का सुसमाचार सुनाते रहो।

3 अन्यजातियों में उसकी महिमा का, और देश-देश के लोगों में उसके आश्‍चर्यकर्मों का वर्णन करो।

4 क्योंकि यहोवा महान और अति स्तुति के योग्य है; वह सब देवताओं से अधिक भययोग्य है।

5 क्योंकि देश-देश के सब देवता तो मूर्तियाँ ही हैं; परंतु यहोवा ने आकाशमंडल को बनाया है।

6 उसके सम्मुख वैभव और ऐश्‍वर्य हैं; उसके पवित्रस्थान में सामर्थ्य और शोभा हैं।

7 हे देश-देश के कुल के लोगो, यहोवा को सराहो; यहोवा की महिमा और सामर्थ्य को मानो!

8 यहोवा के नाम के योग्य उसकी महिमा करो; भेंट लेकर उसके आँगनों में आओ।

9 पवित्रता से शोभायमान होकर यहोवा को दंडवत् करो। हे सारी पृथ्वी के लोगो, उसके सामने काँपते रहो।

10 जाति-जाति के लोगों में कहो, “यहोवा राज्य करता है। जगत स्थिर है, वह टलेगा नहीं। यहोवा देश-देश के लोगों का न्याय खराई से करेगा।”

11 आकाश आनंदित हो, और पृथ्वी मगन हो! समुद्र और जो कुछ उसमें है, गरज उठें!

12 मैदान और जो कुछ उसमें है, प्रफुल्लित हों! तब वन के सारे वृक्ष जय जयकार करेंगे।

13 यह यहोवा के सामने हो, क्योंकि वह आने वाला है। वह पृथ्वी का न्याय करने के लिए आने वाला है; वह जगत का न्याय धार्मिकता से, और देश-देश के लोगों का न्याय सच्‍चाई से करेगा।

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों