भजन संहिता 99 - नवीन हिंदी बाइबलपवित्र राजा 1 यहोवा राज्य करता है; देश-देश के लोग काँप उठें! वह करूबों पर विराजमान है; पृथ्वी डोल उठे! 2 यहोवा सिय्योन में महान है; और वह सब लोगों के ऊपर प्रधान है। 3 वे तेरे महान और भययोग्य नाम का धन्यवाद करें। यहोवा पवित्र है! 4 सामर्थी राजा न्याय से प्रीति रखता है। तूने खराई को स्थापित किया है; तूने ही याकूब में न्याय और धार्मिकता का कार्य किया है। 5 हमारे परमेश्वर यहोवा का गुणगान करो; और उसके चरणों की चौकी के सामने दंडवत् करो। वह पवित्र है। 6 मूसा और हारून उसके याजकों में से थे, और शमूएल उससे प्रार्थना करनेवालों में से था। वे यहोवा से प्रार्थना करते और वह उन्हें उत्तर देता था। 7 वह उनसे बादल के खंभे में से बातें करता था; और वे उसके नियमों और उसकी दी हुई विधियों पर चलते थे। 8 हे हमारे परमेश्वर यहोवा, तू उन्हें उत्तर देता था; तू उनके बुरे कार्यों का बदला तो लेता था, फिर भी उनके लिए क्षमा करनेवाला परमेश्वर था। 9 हमारे परमेश्वर यहोवा का गुणगान करो, और उसके पवित्र पर्वत पर दंडवत् करो; क्योंकि हमारा परमेश्वर यहोवा पवित्र है। |