भजन संहिता 99:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 यहोवा राजा हुआ है; देश-देश के लोग काँप उठें! वह करूबों पर विराजमान है; पृथ्वी डोल उठे! (प्रका. 11:18, प्रका. 19:6) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 यहोवा राजा है। सो हे राष्ट्र, भय से काँप उठो। परमेश्वर राजा के रूप में करूब दूतों पर विराजता है। सो हे विश्व भय से काँप उठो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 यहोवा राजा हुआ है; देश देश के लोग कांप उठें! वह करूबों पर विराजमान है; पृथ्वी डोल उठे! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 प्रभु राज्य करता है; जातियां कांप उठें! वह करूबों पर सवार है; पृथ्वी डोल उठे! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 यहोवा राजा हुआ है; देश देश के लोग काँप उठें! वह करूबों पर विराजमान है; पृथ्वी डोल उठे! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल1 यहोवा राज्य करता है; देश-देश के लोग काँप उठें! वह करूबों पर विराजमान है; पृथ्वी डोल उठे! अध्याय देखें |
उसने मुझसे कहा, “हे मनुष्य के सन्तान, यहोवा की यह वाणी है, यह तो मेरे सिंहासन का स्थान और मेरे पाँव रखने की जगह है, जहाँ मैं इस्राएल के बीच सदा वास किए रहूँगा। और न तो इस्राएल का घराना, और न उसके राजा अपने व्यभिचार से, या अपने ऊँचे स्थानों में अपने राजाओं के शवों के द्वारा मेरा पवित्र नाम फिर अशुद्ध ठहराएँगे।