इन्हीं के द्वारा तटवर्ती जातियों के लोग अपनी-अपनी भाषा, कुल और जाति के आधार पर अपने-अपने देशों में बँट गए।
भजन संहिता 97:1 - नवीन हिंदी बाइबल यहोवा राज्य करता है। पृथ्वी मगन हो; समुद्र तट के देश भी आनंदित हों। पवित्र बाइबल यहोवा शासनकरता है, और धरती प्रसन्न हैं। और सभी दूर के देश प्रसन्न हैं Hindi Holy Bible यहोवा राजा हुआ है, पृथ्वी मगन हो; और द्वीप जो बहुतेरे हैं, वह भी आनन्द करें! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु राज्य करता है, पृथ्वी हर्षित हो; सागर-तट के सब देश आनन्दित हों। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा राजा हुआ है, पृथ्वी मगन हो; और द्वीप जो बहुतेरे हैं, वह भी आनन्द करें। सरल हिन्दी बाइबल यह याहवेह का शासन है, पृथ्वी उल्लसित हो; दूर के तटवर्ती क्षेत्र आनंद मनाएं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा राजा हुआ है, पृथ्वी मगन हो; और द्वीप जो बहुत से हैं, वह भी आनन्द करें! (प्रका. 19:7) |
इन्हीं के द्वारा तटवर्ती जातियों के लोग अपनी-अपनी भाषा, कुल और जाति के आधार पर अपने-अपने देशों में बँट गए।
यहोवा राज्य करता है, वह प्रताप से सुशोभित है; यहोवा सामर्थ्य का वस्त्र पहने और उससे कमर कसे हुए है। इस कारण जगत स्थिर है, और न टलेगा।
यहोवा राज्य करता है; देश-देश के लोग काँप उठें! वह करूबों पर विराजमान है; पृथ्वी डोल उठे!
यह वही था जिसके विषय में यशायाह भविष्यवक्ता के द्वारा कहा गया था : एक आवाज़ जंगल में पुकार रही है, “प्रभु का मार्ग तैयार करो, उसके पथ सीधे करो।”
हमें परीक्षा में न पड़ने दे, बल्कि बुराई से बचा। [क्योंकि राज्य और सामर्थ्य और महिमा सदा तेरे ही हैं। आमीन।]
हे सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर! जो है और जो था, हम तेरा धन्यवाद करते हैं, क्योंकि तूने अपने बड़े सामर्थ्य के द्वारा राज्य किया है।