ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 96:10 - नवीन हिंदी बाइबल

जाति-जाति के लोगों में कहो, “यहोवा राज्य करता है। जगत स्थिर है, वह टलेगा नहीं। यहोवा देश-देश के लोगों का न्याय खराई से करेगा।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

राष्ट्रों को बता दो कि यहोवा राजा है! सो इससे जगत का नाश नहीं होगा। यहोवा मनुष्यों पर न्याय से शासन करेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जाति जाति में कहो, यहोवा राजा हुआ है! और जगत ऐसा स्थिर है, कि वह टलने का नहीं; वह देश देश के लोगों का न्याय सीधाई से करेगा॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

राष्‍ट्रों में यह कहो, ‘प्रभु राज्‍य करता है। निश्‍चय ही पृथ्‍वी की नींव दृढ़ है, वह विचलित न होगी। प्रभु लोगों का न्‍याय निष्‍पक्षता से करेगा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जाति जाति में कहो, “यहोवा राजा हुआ है! और जगत ऐसा स्थिर है कि वह टलने का नहीं; वह देश देश के लोगों का न्याय खराई से करेगा।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

राष्ट्रों के सामने यह घोषणा की जाए, “याहवेह ही शासक हैं.” यह एक सत्य है कि संसार दृढ़ रूप में स्थिर हो गया है, यह हिल ही नहीं सकता; वह खराई से राष्ट्रों का न्याय करेंगे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जाति-जाति में कहो, “यहोवा राजा हुआ है! और जगत ऐसा स्थिर है, कि वह टलने का नहीं; वह देश-देश के लोगों का न्याय खराई से करेगा।”

अध्याय देखें



भजन संहिता 96:10
30 क्रॉस रेफरेंस  

तब हमारे चेहरे खिल उठे, और हम जय जयकार करने लगे। तब जाति-जाति में यह चर्चा होने लगी : “यहोवा ने इनके लिए बड़े-बड़े कार्य किए हैं।”


इस कारण हे यहोवा, मैं जाति-जाति के सामने तेरा धन्यवाद करूँगा, और तेरे नाम का भजन गाऊँगा।


“शांत हो जाओ, और जान लो कि मैं ही परमेश्‍वर हूँ। जातियों के मध्य मैं महान ठहरूँगा; समस्त पृथ्वी पर भी मैं महान ठहरूँगा।”


जातियों ने हुल्लड़ मचाया, राज्य लड़खड़ाए; वह बोल उठा, और पृथ्वी पिघल गई।


तब मनुष्य कहेंगे, “निश्‍चय धर्मी को फल मिलता है; निश्‍चय परमेश्‍वर है, जो पृथ्वी पर न्याय करता है।”


अपने प्रकोप से उनका विनाश कर, हाँ, उनका विनाश कर जिससे उनका अंत हो जाए, और समस्त पृथ्वी के लोग यह जानें कि परमेश्‍वर याकूब पर राज्य करता है। सेला।


राज्य-राज्य के लोग आनंदित हों, और जय जयकार करें, क्योंकि तू देश-देश के लोगों का न्याय धार्मिकता से करेगा; और तू पृथ्वी के राज्य-राज्य के लोगों की अगुवाई करेगा। सेला।


भला हो कि दुष्‍टों की बुराई का अंत हो जाए, परंतु तू धर्मी को स्थिर कर; क्योंकि धर्मी परमेश्‍वर तो मन और हृदय का जाँचनेवाला है।


वह जगत का न्याय धार्मिकता से करेगा, और देश-देश के लोगों का न्याय खराई से करेगा।


यहोवा पिसे हुओं के लिए दृढ़ गढ़ है; वह संकट के समय दृढ़ गढ़ है।


यहोवा राज्य करता है, वह प्रताप से सुशोभित है; यहोवा सामर्थ्य का वस्‍त्र पहने और उससे कमर कसे हुए है। इस कारण जगत स्थिर है, और न टलेगा।


यह यहोवा के सामने हो, क्योंकि वह आने वाला है। वह पृथ्वी का न्याय करने के लिए आने वाला है; वह जगत का न्याय धार्मिकता से, और देश-देश के लोगों का न्याय सच्‍चाई से करेगा।


यह यहोवा के सामने हो, क्योंकि वह पृथ्वी का न्याय करने के लिए आने वाला है। वह जगत का न्याय धार्मिकता से, और देश-देश के लोगों का न्याय खराई से करेगा।


“पश्‍चात्ताप करो, क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट आ गया है।”


क्योंकि उसने एक दिन निश्‍चित किया है जिसमें वह उस मनुष्य के द्वारा धार्मिकता से इस जगत का न्याय करेगा जिसे उसने नियुक्‍त किया है; और उसने उसे मृतकों में से जिलाकर सब को इसका प्रमाण दिया है।”


कि वह मुझमें अपने पुत्र को प्रकट करे ताकि मैं गैरयहूदियों के बीच उसका सुसमाचार सुनाऊँ, तो मैंने न तो मांस और लहू से सलाह ली,


तथा उसमें जड़ पकड़ते और उन्‍नत होते जाओ, और जैसे तुम्हें सिखाया गया वैसे ही विश्‍वास में दृढ़ होते हुए अत्यधिक धन्यवाद करते रहो।


वह उसकी महिमा का प्रकाश और उसके तत्त्व का प्रतिरूप है, और अपने सामर्थ्य के वचन के द्वारा वह सब वस्तुओं को संभाले रखता है। वह हमारे पापों को धोकर ऊँचे पर महामहिम के दाहिनी ओर जा बैठा।


सातवें स्वर्गदूत ने जब तुरही फूँकी, तो स्वर्ग में ऊँची आवाज़ें सुनाई दीं, जो कह रही थीं : जगत का राज्य हमारे प्रभु और उसके मसीह का हो गया है, और वह युगानुयुग राज्य करेगा।


फिर मैंने स्वर्ग को खुला हुआ देखा, और देखो, एक श्‍वेत घोड़ा है, और जो उस पर सवार है वह विश्‍वासयोग्य और सत्य कहलाता है, और वह धार्मिकता के साथ न्याय और युद्ध करता है।


फिर मैंने एक बड़ी भीड़, और बहुत सी जल-धाराओं और भयंकर गर्जनों के समान एक आवाज़ को यह कहते हुए सुना: हाल्‍लेलूय्याह! क्योंकि हमारा सर्वशक्‍तिमान, प्रभु परमेश्‍वर राज्य करता है।