ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 79:5 - नवीन हिंदी बाइबल

हे यहोवा, कब तक? क्या तू सदा के लिए हम पर क्रोधित रहेगा? क्या तेरी जलन आग के समान भड़कती रहेगी?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे परमेश्वर, क्या तू सदा के लिये हम पर कुपित रहेगा? क्या तेरे तीव्र भाव अग्नि के समान धधकते रहेंगे?

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे यहोवा, तू कब तक लगातार क्रोध करता रहेगा? तुझ में आग की सी जलन कब तक भड़कती रहेगी?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हे प्रभु, कब तक? क्‍या तू निरंतर क्रोध करता रहेगा? कब तक तेरी ईष्‍र्या अग्‍नि जैसी जलती रहेगी?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे यहोवा, तू कब तक लगातार क्रोध करता रहेगा? तुझ में आग की सी जलन कब तक भड़कती रहेगी?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह, कब तक? क्या हम पर आपका क्रोध लगातार रहेगा? कब तक आपकी डाह अग्नि के जैसी दहकती रहेगी?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे यहोवा, कब तक? क्या तू सदा के लिए क्रोधित रहेगा? तुझ में आग की सी जलन कब तक भड़कती रहेगी?

अध्याय देखें



भजन संहिता 79:5
21 क्रॉस रेफरेंस  

वह सदैव डाँटता न रहेगा, और न सदा क्रोध करता रहेगा।


हे यहोवा लौट आ, और मेरा प्राण बचा ले; अपनी करुणा के निमित्त मेरा उद्धार कर।


हे परमेश्‍वर, तूने हमें सदा के लिए क्यों त्याग दिया है? तेरी क्रोधाग्‍नि का धुआँ तेरे चरागाह की भेड़ों के विरुद्ध क्यों उठ रहा है?


हे सेनाओं के परमेश्‍वर यहोवा, तू कब तक अपनी प्रजा की प्रार्थना से क्रोधित रहेगा?


तूने आँसुओं को उनका आहार बना दिया, और मटके भर भरके उन्हें आँसू पिलाए हैं।


क्या तू हमसे सदा क्रोधित रहेगा? क्या तू पीढ़ी से पीढ़ी तक अपना क्रोध बनाए रखेगा?


हे यहोवा, कब तक? क्या तू सदा के लिए मुँह मोड़े रहेगा? क्या तेरा क्रोध आग के समान भड़कता रहेगा?


स्मरण कर कि मैं कैसा क्षणिक हूँ; तूने सब मनुष्यों को क्यों व्यर्थ सृजा है?


उन्होंने ऊँची आवाज़ से पुकारकर कहा, “हे स्वामी, तू जो पवित्र और सच्‍चा है, तू कब तक न्याय न करेगा और पृथ्वी पर रहनेवालों से हमारे लहू का बदला न लेगा?”