भजन संहिता 6 - नवीन हिंदी बाइबलदया के लिए प्रार्थना संगीत निर्देशक के लिए। आठ तारवाले वाद्य-यंत्रों के साथ दाऊद का भजन। 1 हे यहोवा, तू मुझे अपने क्रोध में न डाँट, और न अपने प्रकोप में मुझे ताड़ना दे। 2 हे यहोवा, मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मैं मुरझा गया हूँ। हे यहोवा, मुझे चंगा कर, क्योंकि मेरी हड्डियाँ व्याकुल हो गई हैं। 3 मेरा प्राण भी बहुत बेचैन है। पर तू, हे यहोवा, कब तक? 4 हे यहोवा लौट आ, और मेरा प्राण बचा ले; अपनी करुणा के निमित्त मेरा उद्धार कर। 5 क्योंकि मृत्यु के बाद कोई तुझे स्मरण नहीं करता; अधोलोक में कौन तेरा धन्यवाद करेगा? 6 मैं कराहते-कराहते थक गया हूँ; हर रात मैं आँसुओं से अपना बिछौना तर कर देता हूँ; आँसुओं से मेरी खाट भीगती है। 7 शोक से मेरी आँखें सूज गई हैं, और मेरे सब सतानेवालों के कारण वे धुँधला गई हैं। 8 हे सब कुकर्मियो, मुझसे दूर हो जाओ; क्योंकि यहोवा ने मेरे रोने की आवाज़ सुन ली है। 9 यहोवा ने मेरा गिड़गिड़ाना सुना है; यहोवा मेरी प्रार्थना को ग्रहण भी करेगा। 10 मेरे सब शत्रु लज्जित होंगे और बहुत घबरा जाएँगे। वे लौट जाएँगे और क्षण भर में लज्जित होंगे। |