भजन संहिता 89:46 - नवीन हिंदी बाइबल46 हे यहोवा, कब तक? क्या तू सदा के लिए मुँह मोड़े रहेगा? क्या तेरा क्रोध आग के समान भड़कता रहेगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल46 हे यहोवा, तू हमसे क्या सदा छिपा रहेगा क्या तेरा क्रोध सदा आग सा धधकेगा अध्याय देखेंHindi Holy Bible46 हे यहोवा तू कब तक लगातार मूंह फेरे रहेगा, तेरी जलजलाहट कब तक आग की नाईं भड़की रहेगी॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)46 हे प्रभु, कब तक? क्या तू सदा स्वयं को छिपाए रखेगा? कब तक तेरा क्रोध आग-जैसा जलता रहेगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)46 हे यहोवा, तू कब तक लगातार मुँह मोड़े रहेगा, तेरी जलजलाहट कब तक आग के समान भड़की रहेगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल46 और कब तक, याहवेह? क्या आपने स्वयं को सदा के लिए छिपा लिया है? कब तक आपका कोप अग्नि-सा दहकता रहेगा? अध्याय देखें |