ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 69:33 - नवीन हिंदी बाइबल

क्योंकि यहोवा दरिद्रों की सुनता है, और अपने लोगों को जो बंधुए हैं, तुच्छ नहीं जानता।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा, दीनों और असहायों की सुना करता है। यहोवा उन्हें अब भी चाहता है, जो लोग बंधन में पड़े हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्योंकि यहोवा दरिद्रों की ओर कान लगाता है, और अपने लोगों को जो बन्धुए हैं तुच्छ नहीं जानता॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु गरीबों की आवाज सुनता है; वह अपने बन्‍दीजनों से घृणा नहीं करता।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्योंकि यहोवा दरिद्रों की ओर कान लगाता, और अपने लोगों को जो बन्दी हैं तुच्छ नहीं जानता।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह असहायों की सुनते हैं, उन्हें बंदियों से घृणा नहीं है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्योंकि यहोवा दरिद्रों की ओर कान लगाता है, और अपने लोगों को जो बन्दी हैं तुच्छ नहीं जानता।

अध्याय देखें



भजन संहिता 69:33
20 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, तूने नम्र लोगों की इच्छा सुनी है; तू उनके मन को दृढ़ करेगा और अपने कान उनकी ओर लगाएगा,


वह लाचार की प्रार्थना पर ध्यान देता है, और उनकी प्रार्थना को तुच्छ नहीं जानता।


कि बंदियों का कराहना सुने और घात होनेवालों के बंधन खोले,


वे अंधकार, और मृत्यु की छाया में बैठे, और दुःख में पड़े और ज़ंजीरों से जकड़े हुए थे,


यहोवा कहता है, “निर्बलों के दमन के कारण और दरिद्रों के कराहने के कारण अब मैं उठूँगा। मैं उसे वह सुरक्षा दूँगा जिसकी वह इच्छा रखता है।”


वह पिसे हुओं का न्याय करता है, और भूखों को रोटी देता है। यहोवा बंदियों को छुड़ाता है।


पृथ्वी के कोने-कोने के सब लोग यहोवा को स्मरण करेंगे और उसकी ओर फिरेंगे; और जाति-जाति के सब कुल तेरे सामने दंडवत् करेंगे।


मेरे साथ यहोवा की प्रशंसा करो। आओ, हम सब मिलकर उसके नाम की स्तुति करें।


इस दुःखी जन ने पुकारा, तब यहोवा ने उसकी सुन ली और उसके सारे कष्‍टों से उसे छुड़ा लिया।


परमेश्‍वर अनाथों का घर बसाता है, और बंदियों को छुड़ाकर संपन्‍न करता है; परंतु हठीलों को सूखी भूमि पर रहना पड़ता है।


प्रभु का आत्मा मुझ पर है, क्योंकि उसने कंगालों को सुसमाचार सुनाने के लिए मेरा अभिषेक किया है। उसने मुझे भेजा है कि मैं बंदियों को छुटकारे का और अंधों को दृष्‍टि पाने का समाचार दूँ और कुचले हुओं को छुड़ाऊँ


इसी कारण, मैं, पौलुस, तुम गैरयहूदियों के लिए मसीह यीशु का बंदी हूँ।


जिन दुःखों को तू भोगने वाला है उनसे मत डर। देख, शैतान तुममें से कुछ को बंदीगृह में डालने पर है कि तुम परखे जाओ; और तुम्हें दस दिन तक क्लेश उठाना होगा। मृत्यु तक विश्‍वासयोग्य बना रह, तो मैं तुझे जीवन का मुकुट दूँगा।