Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 102:20 - नवीन हिंदी बाइबल

20 कि बंदियों का कराहना सुने और घात होनेवालों के बंधन खोले,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 वह बंदी की प्रार्थनाएँ सुनेगा। वह उन व्यक्तियों को मुक्त करेगा जिनको मृत्युदण्ड दिया गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 ताकि बन्धुओं का कराहना सुने, और घात होन वालों के बन्धन खोले;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 जिससे वह बन्‍दियों का कराहना सुने, मृत्‍यु-दण्‍ड पाए हुओं को स्‍वतन्‍त्र करे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 ताकि बन्दियों का कराहना सुने, और घात होनेवालों के बन्धन खोले;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 कि वह बंदियों का कराहना सुनें और उन्हें मुक्त कर दें, जिन्हें मृत्यु दंड दिया गया है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 102:20
15 क्रॉस रेफरेंस  

वह पिसे हुओं का न्याय करता है, और भूखों को रोटी देता है। यहोवा बंदियों को छुड़ाता है।


बंदियों का कराहना तेरे सम्मुख पहुँचे; अपने भुजबल से घात होनेवालों को बचा ले।


फिर यहोवा ने कहा, “मैंने मिस्र में रहनेवाले अपने लोगों के दुःखों को सचमुच देखा है, और उनकी उस पुकार को सुना है जो परिश्रम करानेवालों के कारण होती है। मैं उनकी पीड़ा को जानता हूँ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों