Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 68:6 - नवीन हिंदी बाइबल

6 परमेश्‍वर अनाथों का घर बसाता है, और बंदियों को छुड़ाकर संपन्‍न करता है; परंतु हठीलों को सूखी भूमि पर रहना पड़ता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 जिसका कोई घर नहीं होता, ऐसे अकेले जन को परमेश्वर घर देता है। निज भक्तों को परमेश्वर बंधन मुक्त करता है। वे अति प्रसन्न रहते हैं। किन्तु जो परमेश्वर के विरूद्ध होते, उनको तपती हुयी धरती पर रहना होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 परमेश्वर अनाथों का घर बसाता है; और बन्धुओं को छुड़ाकर भाग्यवान करता है; परन्तु हठीलों को सूखी भूमि पर रहना पड़ता है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 परमेश्‍वर बेघर को घर में बसाता है, वह बन्‍दियों को मुक्‍त कर उन्‍हें प्रसन्न करता है, किन्‍तु उससे विद्रोह करने वाले उजाड़ भूमि पर बसते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 परमेश्‍वर अनाथों का घर बसाता है; और बन्दियों को छुड़ाकर सम्पन्न करता है; परन्तु हठीलों को सूखी भूमि पर रहना पड़ता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 वह एकाकियों के लिए स्थायी परिवार निर्धारित करते तथा बंदियों को मुक्त कर देते हैं तब वे हर्ष गीत गाने लगते हैं; किंतु हठीले तपते, सूखे भूमि में निवास करने के लिए छोड़ दिए जाते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 68:6
18 क्रॉस रेफरेंस  

वह बाँझ स्‍त्री को घर में बच्‍चों की आनंदित माता बनाता है। याह की स्तुति करो!


क्योंकि यहोवा दरिद्रों की सुनता है, और अपने लोगों को जो बंधुए हैं, तुच्छ नहीं जानता।


उसने उन्हें अंधकार, और मृत्यु की छाया में से निकाला, और उनके बंधन तोड़ डाले।


वे अंधकार, और मृत्यु की छाया में बैठे, और दुःख में पड़े और ज़ंजीरों से जकड़े हुए थे,


वह पिसे हुओं का न्याय करता है, और भूखों को रोटी देता है। यहोवा बंदियों को छुड़ाता है।


क्योंकि लिखा है : हे बाँझ, तू जो जन्म नहीं देती, आनंद मना; तू जो प्रसव-पीड़ा से अनजान है, उल्‍लासित होकर जय जयकार कर, क्योंकि त्यागी हुई की संतानें सुहागिन की संतानों से अधिक हैं।


तभी अचानक एक बड़ा भूकंप आया जिससे बंदीगृह की नींवें हिल गईं और तुरंत सब द्वार खुल गए और सब के बंधन खुल गए।


वह फलवंत भूमि को वहाँ रहनेवालों की दुष्‍टता के कारण बंजर बना देता है।


तूने देख लिया है, और तू उनकी बुराई और अत्याचार को देखता है ताकि उसका पलटा अपने हाथों से ले। असहाय मनुष्य स्वयं को तेरे हाथों में सौंपता है। तू अनाथों का सहायक है।


क्योंकि उनका छुड़ानेवाला सामर्थी है; वही उनका मुकदमा तुम्हारे विरुद्ध लड़ेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों