भजन संहिता 6:1 - नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, तू मुझे अपने क्रोध में न डाँट, और न अपने प्रकोप में मुझे ताड़ना दे। पवित्र बाइबल हे यहोवा, तू मुझ पर क्रोधित होकर मेरा सुधार मत कर। मुझ पर कुपित मत हो और मुझे दण्ड मत दे। Hindi Holy Bible हे यहोवा, तू मुझे अपने क्रोध में न डांट, और न झुंझलाहट में मुझे ताड़ना दे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु, क्रोध से मुझे न डांट, तू मुझे अपने रोष से ताड़ित न कर! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, तू मुझे अपने क्रोध में न डाँट, और न झुंझलाहट में मुझे ताड़ना दे। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, अपने क्रोध में मुझे न डांटें, झुंझलाहट में मेरी ताड़ना न करें. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, तू मुझे अपने क्रोध में न डाँट, और न रोष में मुझे ताड़ना दे। |
हे यहोवा, सहायता कर, क्योंकि एक भी भक्त न रहा, मनुष्यों में विश्वासयोग्य लोग नहीं रहे।
हे मेरे धर्ममय परमेश्वर, जब मैं पुकारूँ तब तू मुझे उत्तर दे। जब मैं संकट में था तब तूने मुझे छुड़ाया। मुझ पर अनुग्रह कर और मेरी प्रार्थना सुन।