भजन संहिता 6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)संकट में दया-दृष्टि के लिए प्रार्थना मुख्यवादक के लिए। तांतयुक्त वाद्य-यन्त्रों के साथ। शमीनीत के अनुसार दाऊद का भजन। 1 प्रभु, क्रोध से मुझे न डांट, तू मुझे अपने रोष से ताड़ित न कर! 2 प्रभु, मुझ पर दया कर, क्योंकि मैं दुर्बल हूँ; प्रभु, मुझे स्वस्थ कर, क्योंकि मेरी अस्थियां बेचैन हैं, 3 मेरा प्राण भी बहुत बेचैन है; पर तू, हे प्रभु, कब तक? . . . 4 प्रभु, लौट और मेरे प्राण बचा, अपने करुण स्वभाव के कारण मुझे मुक्त कर! 5 क्योंकि मृत्यु की स्थिति में तेरा स्मरण करना संभव नहीं; कौन व्यक्ति मृतक लोक में तेरी स्तुति कर सकता है? 6 मैं सिसकते-सिसकते थक गया; मैं प्रति रात अपने बिछौने को आंसुओं से भिगोता हूं, अश्रुधारा से मेरी शैया डूब जाती है। 7 मेरी आंखें शोक से धुंधली होने लगी हैं, मेरे बैरियों के कारण वे कमजोर हो गई हैं। 8 कुकर्मियो! मुझसे दूर हो; प्रभु मेरे विलाप पर ध्यान देता है। 9 प्रभु ने मेरी विनती सुनी है; वह मेरी प्रार्थना भी स्वीकार करता है। 10 मेरे शत्रु लज्जित और बहुत बेचैन होंगे, वे पीठ दिखाएंगे और क्षण-भर में उनका अपयश होगा। |
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
Bible Society of India