Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 6:2 - नवीन हिंदी बाइबल

2 हे यहोवा, मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मैं मुरझा गया हूँ। हे यहोवा, मुझे चंगा कर, क्योंकि मेरी हड्डियाँ व्याकुल हो गई हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 हे यहोवा, मुझ पर दया कर। मै रोगी और दुर्बल हूँ। मेरे रोगों को हर ले। मेरी हड्डियाँ काँप—काँप उठती हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 हे यहोवा, मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मैं कुम्हला गया हूं; हे यहोवा, मुझे चंगा कर, क्योंकि मेरी हडि्डयों में बेचैनी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 प्रभु, मुझ पर दया कर, क्‍योंकि मैं दुर्बल हूँ; प्रभु, मुझे स्‍वस्‍थ कर, क्‍योंकि मेरी अस्‍थियां बेचैन हैं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 हे यहोवा, मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मैं कुम्हला गया हूँ; हे यहोवा, मुझे चंगा कर, क्योंकि मेरी हड्डियों में बेचैनी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 कृपा करें, याहवेह, मैं शिथिल हो चुका हूं; मुझमें शक्ति का संचार करें, मेरी हड्डियों को भी पीड़ा ने जकड़ लिया है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 6:2
21 क्रॉस रेफरेंस  

तब अब्राहम ने परमेश्‍वर से प्रार्थना की। इस पर परमेश्‍वर ने अबीमेलेक, और उसकी पत्‍नी तथा दासियों को स्वस्थ किया जिससे उनके संतानें उत्पन्‍न होने लगीं,


मैं पानी के समान उंडेला गया हूँ, और मेरी सब हड्डियों के जोड़ उखड़ गए हैं। मेरा हृदय मोम सा हो गया है; वह मेरे भीतर पिघल गया है।


हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, मैंने तेरी दुहाई दी, और तूने मुझे भला-चंगा किया।


मेरा जीवन शोक के मारे और मेरी आयु कराहते-कराहते घट चली है; मेरा बल मेरे अधर्म के कारण जाता रहा, और मेरी हड्डियाँ घुल गईं।


जब मैं चुप रहा तो दिन भर कराहते-कराहते मेरी हड्डियाँ पिघल गईं।


क्योंकि तेरे तीर मुझे गहरे लगे हैं, और मैं तेरे हाथ के नीचे दबा हूँ।


तेरे क्रोध के कारण मेरे शरीर में कुछ भी आरोग्यता नहीं, मेरे पाप के कारण मेरी हड्डियों में भी चैन नहीं है।


क्योंकि मेरी कमर में जलन ही जलन है, और मेरे शरीर में कुछ भी आरोग्यता नहीं है।


मुझे हर्ष और आनंद की बातें सुना, ताकि जो हड्डियाँ तूने तोड़ डाली हैं वे मगन हो जाएँ।


उसने कहा, “यदि तुम अपने परमेश्‍वर यहोवा का वचन ध्यान लगाकर सुनो, और जो उसकी दृष्‍टि में सही है वही करो, और उसकी आज्ञाओं पर कान लगाओ, और उसकी सब विधियों को मानो, तो जितने रोग मैंने मिस्रियों पर डाले हैं उनमें से एक भी तुम पर न डालूँगा; क्योंकि मैं यहोवा हूँ जो तुम्हें स्वस्थ करता है।”


उसकी चर्चा सारे सीरिया में फैल गई; तब वे सब बीमारों को जो भिन्‍न‍-भिन्‍न‍ प्रकार की बीमारियों और दुःखों से जकड़े हुए थे, और दुष्‍टात्माग्रस्त लोगों, तथा मिर्गी और लकवे के रोगियों को उसके पास लाए, और उसने उन्हें स्वस्थ कर दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों