उसने जाति-जाति की भूमि अपनी प्रजा को देकर अपने कार्यों का सामर्थ्य उन पर प्रकट किया है।
भजन संहिता 44:4 - नवीन हिंदी बाइबल हे परमेश्वर, तू ही मेरा राजा है; याकूब की विजय की आज्ञा दे। पवित्र बाइबल हे मेरे परमेश्वर, तू मेरा राजा है। तेरे आदेशों से याकूब के लोगों को विजय मिली। Hindi Holy Bible हे परमेश्वर, तू ही हमारा महाराजा है, तू याकूब के उद्धार की आज्ञा देता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे परमेश्वर, तू मेरा राजा है; तू ही इस्राएल को विजय प्रदान करने वाला ईश्वर है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे परमेश्वर, तू ही हमारा महाराजा है, तू याकूब के उद्धार की आज्ञा देता है। सरल हिन्दी बाइबल मेरे परमेश्वर, आप मेरे राजा हैं, याकोब की विजय का आदेश दीजिए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे परमेश्वर, तू ही हमारा महाराजा है, तू याकूब के उद्धार की आज्ञा देता है। |
उसने जाति-जाति की भूमि अपनी प्रजा को देकर अपने कार्यों का सामर्थ्य उन पर प्रकट किया है।
दिन को तो यहोवा अपनी करुणा दिखाएगा, और रात को मैं उसका गीत गाऊँगा; मैं उससे प्रार्थना करूँगा जो मेरे जीवन का परमेश्वर है।
हे यहोवा, तेरा दाहिना हाथ शक्तिशाली और महाप्रतापी है; हे यहोवा, तेरा दाहिना हाथ शत्रु को चकनाचूर कर देता है।
यीशु ने उस पर तरस खाकर अपना हाथ बढ़ाया, उसे छुआ और उससे कहा,“मैं चाहता हूँ; शुद्ध हो जा!”
जब यीशु ने देखा कि भीड़ बढ़ती जा रही है तो उसने उस अशुद्ध आत्मा को यह कहकर डाँटा,“हे गूँगी और बहरी आत्मा, मैं तुझे आज्ञा देता हूँ कि इसमें से निकल जा और इसमें फिर कभी प्रवेश मत करना।”