भजन संहिता 3:7 - नवीन हिंदी बाइबल उठ, हे यहोवा! हे मेरे परमेश्वर मुझे बचा! क्योंकि तूने मेरे सब शत्रुओं के जबड़ों पर मारा है, और दुष्टों के दाँत तोड़ डाले हैं। पवित्र बाइबल हे यहोवा, जाग! मेरे परमेश्वर आ, मेरी रक्षा कर! तू बहुत शक्तिशाली है। यदि मेरे दुष्ट शत्रुओं के मुख पर तू प्रहार करे, तो उनके सभी दाँतों को तो उखाड़ डालेगा। Hindi Holy Bible उठ, हे यहोवा! हे मेरे परमेश्वर मुझे बचा ले! क्योंकि तू ने मेरे सब शत्रुओं के जबड़ों पर मारा है और तू ने दुष्टों के दांत तोड़ डाले हैं॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उठ, प्रभु! हे मेरे परमेश्वर, मुझे बचा! तू मेरे समस्त शत्रुओं के जबड़े पर मारता है, तू दर्जनों के दांत तोड़ता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उठ, हे यहोवा! हे मेरे परमेश्वर मुझे बचा ले! क्योंकि तू ने मेरे सब शत्रुओं के जबड़ों पर मारा है। और तू ने दुष्टों के दाँत तोड़ डाले हैं। सरल हिन्दी बाइबल उठिए याहवेह! मेरे परमेश्वर, आकर मुझे बचाइए! निःसंदेह आप मेरे समस्त शत्रुओं के जबड़े पर प्रहार करें; आप उन दुष्टों के दांत तोड़ डालें. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उठ, हे यहोवा! हे मेरे परमेश्वर मुझे बचा ले! क्योंकि तूने मेरे सब शत्रुओं के जबड़ों पर मारा है। और तूने दुष्टों के दाँत तोड़ डाले हैं। |
यहोवा कहता है, “निर्बलों के दमन के कारण और दरिद्रों के कराहने के कारण अब मैं उठूँगा। मैं उसे वह सुरक्षा दूँगा जिसकी वह इच्छा रखता है।”
चाहे सेना मेरे विरुद्ध छावनी डाले, फिर भी मेरा हृदय भयभीत न होगा। चाहे मेरे विरुद्ध युद्ध भी छिड़ जाए, फिर भी मैं आश्वस्त रहूँगा।
हे परमेश्वर, उनके मुँह के दाँतों को तोड़ डाल। हे यहोवा, उन जवान सिंहों की दाढ़ों को उखाड़ दे!
हे सेनाओं के परमेश्वर यहोवा, हे इस्राएल के परमेश्वर! सब अन्यजातियों को दंड देने के लिए जाग! किसी विश्वासघात करनेवाले कुकर्मी पर अनुग्रह न कर। सेला।
हे यहोवा, अपने क्रोध में उठ! क्रोध से भरे मेरे विरोधियों के विरुद्ध तू खड़ा हो जा! मेरे लिए जाग! तूने तो न्याय का आदेश दिया है।
तू अपना हाथ, हाँ अपना दाहिना हाथ क्यों रोक लेता है? उसे अपने सीने से हटा और उनका नाश कर दे।
यह तब हुआ जब परमेश्वर न्याय करने और पृथ्वी के सब नम्र लोगों को बचाने के लिए उठा। सेला।